एक दूसरे में खोए हुए नजर आए कार्तिक आर्यन-सारा अली खान, रोमांटिक अंदाज देख झूम उठा फैंस का दिल

pallavi_sharma
Updated on:

बॉलीवुड में बहोत कम दिनों में अपनी पहचान बनाने वाले और अपनी एक्टिंग के बल पर यूथ के दिलो पर राज करने वाले चोक्लेटी बॉय एक्टर कार्तिक आर्यन और चुलबुली गर्ल सारा अली खान को एक साथ पहली बार फिल्म ‘लव आज कल 2’ में देखा गया था. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल ना मचा पाई हो लेकिन दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी. मगर, चंद दिनों में ही इनके ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में छा गईं और दोनों ने इंस्टा से एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था. अब लंबे समय बाद दोनों की एक वीडियो वायरल हो गई है

शनिवार की शाम को मुंबई में हुए ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स के दौरान रेड कार्पेट पर सितारों को उनके पसन्दीदार अंदाज में देखा गया. इस इवेंट में बॉलीवुड जगत की कई हस्तिया शामिल हुई थी. हालांकि, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे . सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक ही टेबल शेयर करते दिख रहे हैं.

 

 

सारा की आँखों में खोए कार्तिक

अवार्ड शो में र्ब्लैक सूट और टाई में कार्तिक आर्यन काफी हैंडसम दिख रहे हैं. वहीं गोल्डन ऑफ शोल्डन सीक्वन ड्रेस में सारा अली खान गजब की ग्लैमरस लग रही हैं. जहां हर किसी का ध्यान अवॉर्ड्स डिस्ट्रीब्यूशन की ओर है, तो वहीं सारा और कार्तिक एक दूसरे से बातचीत में खोए हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की इस वीडियो को देख फैंस अब इनके पैचअप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

एक दूसरे को चीयर कर रहे थे दोनों

गौरतलब है कि ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स 2022 कार्तिक आर्यन के लिए काफी स्पेशल रहा. शो में कार्तिक ने फिल्म ‘धमाका’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता तो सारा ने ताली बजाते हुए उन्हें बधाई दी. वहीं जब फिल्म ‘अतरंगी रे’ के लिए सारा अली खान को भी इवेंट में ‘ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस फॉर द ईयर’ का अवॉर्ड मिला, उस वक्त कार्तिक के चेहरे पर भी खुशी देखने लायक थी. वह भी उन्हें बधाई देते नजर आए.