भोपाल : हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्माता-निर्देशक राजकुमार संतोषी बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचे. अपने भोपाल दौरे के दौरान संतोषी ने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की. गृहमंत्री से मुलाक़ात के दौरान राजकुमार संतोषी ने कहा कि वे भोपाल में आगामी दिनों में तीन फ़िल्में बनाने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि, मध्यप्रदेश में फिल्म एकेडमी खोलने पर भी विचार किया जा रहा है.
संतोषी ने मध्यप्रदेश सरकार और गृहमंत्री की तारीफ़ करते हुए कहा कि, उनके सागयोग से ही यह संभव हो रहा है कि, मैं भोपाल में अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए तैयार हूं. उन्होंने माना कि मध्यप्रदेश का फिल्मों की शूटिंग के हिसाब से अनुकूल माहौल है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि राजकुमार संतोषी घायल, अंदाज अपना-अपना, खाकी, दामिनी और अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी कई हिट फ़िल्में बना चुके हैं.
वहीं राजकुमार संतोषी से मुलाकात के बाद गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, हमारा भी यह प्रयास है कि भोपाल में फिल्म एकडमी का निर्माण किया जाए. गृहमंत्री ने आगे कहा कि फिल्म एकेडमी के बनने से प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान होगा.