शनिवार को तीन लोगों ने जमा किए 60 हजार रु, 41 लाख के पार पहुंची मार्जिन मनी की राशि

Akanksha
Published on:

इंदौर : आयुक्त एवं कार्यपालक निदेशक स्मार्ट सिटी प्रतिभा पाल ने बताया कि जवाहर ब्रिज से चन्द्रभागा ब्रिज तक प्रस्तावित मास्टर प्लान की प्रस्तावित 24 मीटर सड़क निर्माण में बाधक परिवारो के व्यवस्थापन की कार्यवाही जारी है ।

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि आज साउथ तोड़ा में 3 लोगो ने मार्जिन मनी की राशि रुपये 60,000 /जमा की गई। आज तक कुल 194 लोगो ने राशि रुपये 41 लाख जमा किये हैं। अब हम जो लोग समान लेकर शिफ्ट हो रहे है उन्ही की रसीद काट रहे है। आज 11 परिवार और शिफ्ट हो गए है कुल 194 परिवार शिफ्ट हो गए है। आज चन्द्रभागा की ओर से 25 मकानो को हटाया गया। जवाहर मार्ग ब्रिज से महल कचहरी तक लगभग सभी मकान खाली हो गए हैं तथा 20 मकान हटाया जाना शेष है जिन्हें कल रविवार को हटाने की कार्यवाही की जावेगी। नगर निगम द्वारा पूरी सावधानी पूर्वक हटाने की कार्यवाही कर रहे है रविवार को जवाहर ब्रिज से चन्द्रभागा ब्रिज तक रास्ता क्लियर हो जावेगा।