छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश की सियासत में कांग्रेस पार्टी की हालत लगातार खस्ता होती जा रही है. पहले तो पार्टी की सरकार गिरा दी गई. उसके कई विधायक टूट गए. इसके बाद हुए उपचुनाव में भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. जबकि अब सौंसर से पूर्व विधायक अजय चोरे ने पार्टी को तगड़ा झटका दिया है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में शुक्रवार को सौंसर से पूर्व विधायक अजय चोरे ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.
बता दें कि पूर्व विधायक अजय चोरे के दिवंगत पिता रेवनाथ चोरे मध्यप्रदेश शासन में कई बार मंत्री पद संभाल चुके हैं. वहीं खुद अजय चौरे कांग्रेस से पूर्व सौसर विधानसभा के विधायक और दिग्विजय सरकार में मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. वहीं उनके परिवार का कांग्रेस पार्टी से गहरा नाता है. बता दें कि अजय के भाई वर्तमान में सौसर विधानसभा से कांग्रेस विधायक है.