Varanasi : अब नहीं बनेंगे ‘VIP’, बाबा विश्वनाथ के दर्शनों में बाधक, लागू हुआ ये प्रोटोकॉल

Shivani Rathore
Published on:

सनातन धर्म के अनुसार काशी (Kashi) दुनिया का पहला नगर है, जिसका निर्माण खुद भगवान शिव ने किया था। मान्यता यह भी है कि काशी भगवान शिव के त्रिशूल पर बसी हुई है। काशी में स्थित भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग स्वरूप को विश्वनाथ की संज्ञा प्राप्त है, अर्थात सकल विश्व के स्वामी। भगवान विश्वनाथ के दर्शनों के लिए लाखों लोग प्रतिदिन काशी पहुंचते हैं और बाबा विश्वनाथ के दिव्य दर्शन करके अपने जीवन को सार्थक बनाते हैं।

Also Read-Aligarh : मुस्लिम महिला ने की गणेश स्थापना और पूजा, कट्टरपंथियों ने निकाला फतवा

vip नहीं बनेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शनों में बाधक

गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के लिए देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन काशी में उपस्थित होते हैं। इतनी अधिक संख्यां होने की वजह से कुछ असुविधाएं भी इस दौरान दर्शनार्थियों को होती रहती हैं। vip लोगों के बाबा विश्वनाथ के दर्शनों के लिए आने से आम श्रध्दालुओं को दिक्क्त और दर्शनों में विलम्ब का सामना करना पढ़ता था। ताजा जानकारी के अनुसार अब मंदिर प्रशासन ने एक नया प्रोटोकॉल लागू किया है , जिसके अंतर्गत vip दर्शन वालों के लिए अलग से टिकिट काउंटर और दर्शन की व्यवस्था होगी, जिससे की सामान्य दर्शनाभिलाषियों को सुविधाजनक दर्शन हो सकेंगे और परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Also Read-Delhi : पुलिस ने की नोरा फतेही से पूछताछ, ठग सुकेश ने गिफ्ट की थी BMW

प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बड़ी भीड़

गौरतलब है की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट है वाराणसी और इसके साथ ही पीएम ने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था, जिसके बाद से काशी में भगवान विश्वनाथ के दर्शनों के लिए देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है। अब नए प्रोटोकॉल के लागू होने के बाद से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को होने वाली असुविधाओं में बेहद कमी आने वाली है।