Aligarh : मुस्लिम महिला ने की गणेश स्थापना और पूजा, कट्टरपंथियों ने निकाला फतवा

Share on:

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) शहर की एक मुस्लिम महिला ने गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में अपने घर में गणेश स्थापना की और हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार भगवान गणेश का पूजन और आरती भी की । इसकी जानकारी लगने पर मुस्लिम समुदाय के कट्टर पंथियों ने इस पर अपना आक्रोश जताया और इस्लाम के खिलाफ बताया। उक्त महिला का नाम रूबी आसिफ खान (Ruby Asif Khan) बताया जा रहा है।

Also Read-Delhi : पुलिस ने की नोरा फतेही से पूछताछ, ठग सुकेश ने गिफ्ट की थी BMW

मुफ़्ती ने निकाला फतवा

गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने घर में गणेश स्थापना और पूजन करने पर मुस्लिम समुदाय की महिला रूबी आसिफ खान के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के कट्टरपंथिओं गुस्सा फुट पड़ा। जानकारी के अनुसार अलीगढ़ शहर के ही एक मुफ्ती ने वीडियो संदेश जारी कर इसे इस्लाम के खिलाफ बताया है और साथ महिला रूबी आसिफ खान और उनके परिवार के खिलाफ फतवा भी जारी किया है।

Also Read-Pakistan : बाढ़ ने तोड़ी कमर, एक तिहाई हिस्सा जलमग्न, 1200 मौत, करोड़ों बेघर, पड़े खाने के लाले

महिला ने बताया हमेशा से कर रही हैं पूजा

जानकारी के अनुसार उक्त महिला रूबी आसिफ खान ने फतवा जारी किए जाने पर कहा है कि वे और उनका परिवार काफी पहले से ही हिन्दू पद्धति से पूजन पाठ करते चला आ रहा है और आगे भी करता रहगा । इसके साथ ही महिला ने फतवा जारी करने वाले कटटरपंथियों को जिहादी बताया और साथ उन्हें सच्चा मुसलमान मानने से भी इंकार कर दिया। गौरतलब है की उक्त महिला भारतीय जनता पार्टी की सदस्या भी है।