Share Market : चीन की इस कम्पनी का शेयर पंहुचा आसमान पर, दिया 13000 % से ज्यादा रिटर्न, अगले दिन गिरा जमीन पर

Shivani Rathore
Published on:

शेयर बाजार (Share Market) एक अनिश्चितता से भरा हुआ क्षेत्र है। यहाँ भविष्य का केवल एक अनुमान लगाया जा सकता है और अनुमान गलत भी साबित होने की उतनी ही संभावना रहती है, जितनी की सही होने की संभावना। कभी-कभी शेयर बाजार में बहुत ही ज्यादा आश्चर्य जनक परिवर्तन भी देखने को मिलते रहते हैं। जहां कई बार नामी और प्रतिष्ठित कंपनियों के शेयर भी निचे गिर कर रसातल में चले जाते हैं, वहीं कई बार कोई छोटी और गुमनाम कम्पनी का शेयर भी आसमान में पहुंचा नजर आता है।

Also Read-MP Weather : प्रदेश में होगा दिनभर सूरज से सामना, जानिए किन जिलों में है बारिश की संभावना

इस कम्पनी ने दिया 13000 % से ज्यादा रिटर्न

चीन की कंपनी Addentax Group Corp के शेयर की कीमत लिस्टिंग के बाद 5 डॉलर से बढ़कर 656.54 डॉलर पर पहुंच गई, जोकि एक आश्चर्य जनक उछाल कहा जा सकता है । इस तरह शेयर में 13,000 प्रतिशत से अधिक की मजबूती आई। इसके साथ ही इस शेयर की Nasdaq पर लिस्टिंग हुई है। इस शेयर में निवेश करने वाले और शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स कम्पनी के शेयर्स में इतनी भारी-भरकम उछाल देखकर हैरान रह गए।

Also Read-भाद्रपद शुक्ला सप्तमी : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

अगले दिन गिरा जमीन पर

चीन की कंपनी Addentax Group Corp का शेयर जो एक ही पल में आसमान में पहुंचा था, चार पल की चांदनी साबित हुआ और अगले दिन ही वापस जमीन पर आ गया। इस दौरान कम्पनी के शेयर्स की कीमत में 95 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट दर्ज की गई। भारतीय घरेलू शेयर बाजार के अनुभवी जानकार इस चीनी कम्पनी की विश्वसनीयता को चाइना के माल की तरह ही देख रहे हैं और अपने विवेक से ही कम्पनी के साथ कारोबार की सलाह दे रहे हैं।