MP Weather : प्रदेश में होगा दिनभर सूरज से सामना, जानिए किन जिलों में है बारिश की संभावना

Share on:

मध्य प्रदेश (MP) में मानसून के विदाई के संकेत प्राप्त हो चुके हैं। बीते महीने में हुई जोरदार बारिश से अब प्रदेश पूरी तरह से उबर चूका है। इस वर्ष हुई मानसून की बारिश ने पुरे प्रदेश के सभी जिलों के लगभग सभी इलाकों को पूरी तरह से तरबतर किया है। प्रदेश के सभी नदी और नाले इस दौरान उफान पर रहे और साथ ही प्रदेश के लिए वर्ष भर की जल आपूर्ति का संचय भी इस बार के मानूसन की बारिश से हो चूका है।

Also Read-भाद्रपद शुक्ला सप्तमी : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

प्रदेश में खिली रहेगी धुप कहीं कहीं हल्की बारिश

मध्य प्रदेश में पिछले दो तीन दिनों से मौसम साफ़ और आसमान खुला खुला है। तेज बारिश अब प्रदेश के किसी जिले के किसी भी इलाके में देखने को नहीं मिल रही है, जबकि कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना अभी भी बन रही है। यदि प्रदेश में आज के मौसम की बात की जाए तो आज भी पीछले दो दिनों की तरह मौसम साफ़ और आसमान खुला रहेगा, परन्तु दोपहर बाद आसमान में बादल छाए देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही हलकी बूंदाबांदी और मध्यम वर्षा भी इस दौरान दर्ज की जा सकती है।

Also Read-Veer Savarkar first Look: रणदीप हुड्डा को पहचान पाना हो रहा मुश्किल, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हुए हैरान 

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मध्य प्रदेश में यदि बात की जाए भारी बारिश की तो फिलहाल प्रदेश के किसी जिले में तेज बारिश के आसार बनते नजर नहीं नहीं आ रहे हैं, परन्तु उज्जैन, देवास और ग्वालियर और जबलपुर जिलों के कुछ एक इलाकों में मध्ध्यम से हल्की तेज बारिश देखी जा सकती है। इसके साथ ही प्रदेश की राजधानी भोपाल और व्यवसायिक राजधानी इंदौर की बात की जाए तो आज दिन भर जहां मौसंम साफ़ रहेगा वहीं शाम होने तक आसमान में बादलों के नजर आने की संभावना है। इस दौरान यह हल्की गरज और चमक के साथ बौछार देखी जा सकती है।

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की नमी का रहेगा असर

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून तो विदा हो चूका है परन्तु अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बनने वाली नमी की वजह से अभी प्रदेश में कुछ एक इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। इस बारिश को मौसम विभाग के द्वारा पोस्ट मानसून बारिश की संज्ञा दी गई है।