कल इंदौर में ठप रहेगी स्वास्थ्य सेवाएं, IMA की हड़ताल के समर्थन में सभी अस्पताल-क्लिनिक होंगे बंद

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 10, 2020

इंदौर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा कल मिक्सोपेथी के विरोध मे हड़ताल की जाएगी. इसका असर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी देखने को मिलेगा. इसके चलते 11 दिसंबर को 12 घंटे तक स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहेगी. जानकारी के मुताबिक़, शुक्रवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक लगातार 12 घंटे तक शहर में सभी क्लिनिक, हॉस्पिटलस, इन्वेस्टीगेशन सेंटर्स पर ताला लगा रहेगा. जबकि आपातकालीन सेवाएं और कोरोना महामारी से संबंधित सेवाएं बिना किसी अवरोध के यथावत चलेगी.


इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष डा सतीश जोशी व सचिव डा साधना सोडानी ने संयुक्त रूप से कहा है कि शहर के 2400 मेम्बरस व नर्सिंग होम बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा कल मिक्सोपेथी के विरोध मे की जा रही इस हड़ताल को इंडियन डेंटल एसोसिएशन, जूनियर डॉक्टरस एसोसिएशन, मेडिकल स्टूडेंट विंग का भी पूरा समर्थन है.

8 दिसंबर को इंदौर मे 40 स्थानो पर हुआ था सांकेतिक विरोध प्रदर्शन…

इंदौर में इससे पहले 8 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन के संकेत दे दिए थे. शहर में 40 स्थानों पर इसके चलते सांकेतिक विरोध किया गया था. आयुर्वेदों को सर्जरी की अनुमति, वैकल्पिक चिकित्सकों को बिना अनुभव के कार्डियोलोजी, किडनी उपचार मे भागीदारी यानी कि मिक्सोपेथी से लोगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ होगा. इसके चलते यह हड़ताल की जा रही है. अध्यक्ष डा. सतीश जोशी व सचिव डा. साधना सोडानीके मुताबिक़, हॉस्पिटल्स, डॉक्टर्स की सुरक्षा कानून को कठोरता से लागू करने की भी मांग की गई है.