Koffee With Karan: Aditya Roy Kapur को डेट करने की बात पर Kriti Sanon ने कही ये बात, हम साथ मे अच्छे दिखेंगे…

Shraddha Pancholi
Published on:

करण जौहर का शो कॉफी विद कारण (Koffee With Karan)चर्चाओं में बना हुआ है। क्योंकि करण जौहर के शो में लगातार सेलेब्स आ रहे है और कई राज़ से पर्दा भी उठ रहा है। करण के अगले एपिसोड में जल्द ही कृति (Kriti Sanon)और टाइगर की एंट्री होगी। जिसमें दोनों शो में मैनिफेस्टेशन्स, कंफेशन्स करते हुए नजर आएंगे। यह भी बात सामने आई कि शो में कृति ने अपने और आदित्य (Aditya Roy Kapur) को लेकर चल रही खबरों को लेकर छुप्पी तोड़ी है।

आपको बता दें कि आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur)के साथ अनन्या पांडे का नाम भी जोड़ा जाता है। लेकिन अनन्या ने करण के शो मे आदित्य को लेकर खुलासा करते हुए उन्हें अपना दोस्त बताया था। करण के शो में कई स्टार्स की जोड़ी बनी है यह बात तो सब जानते है लेकिन इस बार किसकी जोड़ी बनेगी यह बात भी जल्द ही पता चलेगी। लेकिन इस बार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन (Kriti Sanon) दोनों ही शो में आग लगाने आ रहे हैं। जी हां क्योंकि इस बार दोनों फैंस को बहुत इंटरटेन करने वाले हैं।

Must Read- उर्फी जावेद ने गाया भजन, वीडियो सामने आने के बाद हैरान हुए फैंस

कृति के साथ आदित्य (Aditya Roy Kapur) का नाम जोड़ा जा रहा है यह बात जबसे सामने आई तब से लॉस पर जानना चाहते हैं। करण ने शो में कृति (Kriti Sanon) कहा कि “उन्हें एक पार्टी में आदित्य रॉय कपूर के साथ एक कॉर्नर में कोजी होते देखा था”। जिसपर कृति ने भी जवाब दिया कि, “मैं कोने में कडलिंग बिल्कुल भी नही कर सकती और यह आप जानते हैं, लेकिन हां हम बात कर रहे थे और वह एक बहुत मजेदार शख्स है। आदित्य बहुत ही अच्छे इंसान हैं और मुझे लगता है कि हम साथ मे अच्छे दिखेंगे”।

कॉफी विद करण (Koffee With Karan)में कृति (Kriti Sanon) ने आदित्य (Aditya Roy Kapur)के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया। जिसके बाद कई बातें साफ हो गई है। आगे हो सकता है दोनों साथ मे दिखे या यह भी हो सकता है दोनों से जुड़ी फिर कोई बड़ी खबर सामने आ जाए। हालांकि अभी तक सभी सेलेब्स ने आदित्य को फ्लर्ट करने में प्रो बताया है। कॉफी विद करण में आदित्य का बहुत बार नाम सामने आया है। इस बार भी कृति के साथ आदित्य का नाम लिया गया और शो में ओर भी कई रोचक खुलासे होने वाले है।