गुजरात में बेअसर रहा ‘भारत बंद’, सीएम रूपाणी बोले- किसानों को गुमराह कर रही कांग्रेस

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 8, 2020

गांधीनगर : केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ बीते 13 दिनों से दिल्ली से सटी सीमाओं पर पंजाब और हरियाणा के किसान हजारों की मात्रा में एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने आज भारत बंद भी बुलाया था. देश के कई राज्यों में इस भारत बंद का असर देखने को मिला, जबकि कई राज्यों में भारत बंद बेअसर रहा. गुजरात में भी भारत बंद कोई ख़ास असर नहीं छोड़ सका. वहीं जिन लोगों ने भारत बंद को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, उन्हें तत्काल सबक भी सिखा दिया गया.


गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार शाम को ही यह साफ़ कर दिया था कि गुजरात में भारत बंद का असर देखने को नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा था कि हम भारत बंद का समर्थन नहीं करते हैं. वहीं जो लोग इसकी आड़ में फायदा उठांएगे उन पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी. मंगलवार को भारत बंद के दौरान वडोदरा में भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों के ख़िलाफ़ ऐसा हुआ भी.

दरअसल, भारत बंद को लेकर आज सुबह करीब 6 बजे वडोदरा, सांणद, भरुच जैसे शहरों से जुड़ने वाले हाईवे पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने हाईवे जाम की नाकाम कोशिश भी की. बहुत जल्द ही गश्त लगा रही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के इरादों पर पानी फेरते हुए ट्रैफिक बहाल कर दिया.

गुजरात के बड़े शहर जैसे कि अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा और सूरत आदि में भारत बंद का किसी भी तरह का कोई असर नहीं देखा गया. भारत बंद समाप्त होने के बाद मंगलवार शाम को सीएम रूपाणी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया और कहा कि कांग्रेस किसानों को गुमराह करने में लगी हुई है.

गुजरात के महेसाणा में रूपाणी ने कहा कि प्रदेश में भारत बंद पूरी तरह विफल हो गया है क्योंकि यह बंद किसानों के कल्याण के खिलाफ है. विजय रूपाणी ने आगे कहा कि मोदी सरकार किसानों के साथ है. इस दौरान सीएम रूपाणी ने उन किसानों का भी आभार प्रकट किया है जो इस भारत बंद का हिस्सा नहीं बनें. साथ ही कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस आंदोलन की अड़ में झूठ फैलाकर किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है.