इंदौर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार बिजली कंपनी किसानों की हरसंभव मदद कर रही है। एक माह बाद प्रारंभ होने वाले रबी सीजन की भी बिजली कंपनी ने प्रभावी तैयारी कर मालवा-निमाड़ के सभी 15 जिलों की सिंचाई व्यवस्था के लिए 12 हजार ट्रांसफार्मरों का अग्रिम स्टाक रखा है। पात्रतानुसार मात्र दो घंटे में ट्रांसफार्मर भेज दिए जाएंगे जाएंगे, ताकि रबी का सिंचाई का कार्य प्रभावित न हो।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि क्षेत्र के सभी जिलों में ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। ट्रांसफार्मर में खराबी आने की सूचना के बाद जल्दी ही इन्हें बदला जाएगा। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र में 13 लाख से ज्यादा किसानों को रबी की सीजन में सिंचाई के लिए गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरित की जाएगी। इस बार सिर्फ रबी सिंचाई के लिए लोड ही सवा तीन हजार मैगावाट के पार पहुंचने की संभावना है।
Also Read: अच्छी खबर: बिजली कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर में किसी कारणवश खराबी आने पर कम से कम समय में पात्रतानुसार बदला जाएगा। इसके लिए कंपनी स्तर पर कुल 12 हजार ट्रांसफार्मरों का स्टॉक है। ये ट्रांसफार्मर 25 केवी, 63 केवी, 100 केवी के है। कंपनी के स्थाई ट्रांसफार्मर डिपो इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, धार, बड़वाह में कुल 8 हजार ट्रांसफार्मरों का स्टाक रहेगा। इसी तरह रबी की सीजन के लिए बने अस्थाई डिपो देवास, आगर, शाजापुर, मनासा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, झाबुआ, आलीराजपुर में आवश्यकतानुसार 300 से 600 ट्रांसफार्मरों का स्टाक हर वक्त उपलब्ध रहेगा।
जल्दी ही पहुंच जाएगा ट्रांसफार्मरों का पर्याप्त स्टॉक
प्रबंध निदेशक ने बताया कि हर जिले में ट्रांसफार्मरों का पर्याप्त स्टॉक होने से किसानों की मांग पर ट्रांसफार्मर दो घंटे में मौके पर पहुंचाया जा सकेगा। इससे सिंचाई कार्य प्रभावित नहीं होगा। रबी के लिए प्रत्येक जिले में ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।