जेडीयू का तेजस्वी पर तीखा तंज, कहा- तेजस्वी होंगे गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर किसानों की हड़पी जमीन

Akanksha
Published on:

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव भले ही ख़त्म हो गए हो लेकिन अभी तक बिहार में सियासी घमासान जारी है। इसी कड़ी में जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि, तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार के वंशबेल हैं। उन्होंने लिखा कि, “भ्रष्टाचार के वंशबेल तेजस्वी यादव, आपकी गिरफ्तारी भी होगी जेल भी जाएंगे पर किसानों के लिए ढोंग दिखाने को नहीं बल्कि इसका मसौदा तो आपने खुद तैयार किया है। जंगलराज के दौर में नौकरी के नाम पर किसानों की जमीन तरुण के नाम से लिखवाया अब मचिया से चिचियाना बंद कीजिए।”

बता दे कि, इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। तेजस्वी यादव सरीखे कुल 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इन नेताओं पर कोरोना महामारी के चलते बिना अनुमति के गांधी मैदान के बाहर किसानों के मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद इन सभी नेताओं के खिलाफ एफआईआर पटना पुलिस द्वारा दर्ज की गई।