बड़े भैया के अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा, हजारों नागरिकों ने पहुंच कर दी श्रद्धांजली

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 26, 2022

इंदौर। इंदौर के वरिष्ठ भाजपा नेता और कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला के पिता विष्णु प्रसाद शुक्ला का गुरुवार दोपहर में निधन हो गया। आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसमें शहर और प्रदेश के सभी बड़े नेता पहुंचे । शव यात्रा बाणगंगा स्थित उनके निवास से निकली। अंतिम संस्कार के बाद शहरवासियों ने बड़े भैया को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बड़े भैया के दोस्त और कवि सत्यनारायण सत्तन ने कविता सुनाकर श्रद्धांजलि दी। सत्तन ने कहा आज बड़े भैया के जाने से सबसे ज्यादा दुःखी उनका दोस्त खुरासान पठान है।

काव्य शैली में उन्होने कहा कि बिन बुलाए ही मेहमान ही घर आ गया। उसको बाजार जबरन उठाना पड़ा। रह गया साजो सामान यूं ही पड़ा। न चाहकर भी उन्हें साथ जाना पड़ा। खिलखिला कर हंसा तन से लिपटा कफन। फिर मुसाफिर को लेटा सजी सेज पर… आग को आग देकर जलाया। वायु ले खुद ही मिली वायु में, खाक को फिर खाक में मिलाया गया। जल में करके समर्पित बच्ची अस्थियां, उसको लौटा दिया दान जिससे मिला, अनवरत चलकर मंजिल पर पहुंचा पथिक।

इस अंतिम यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, कृष्ण मुरारी मोघे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक विशाल पटेल, विधायक शैलेष डागा, विधायक हीरालाल अलावा, विधायक बाला बच्चन, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृपाशंकर शुक्ला, शहर काजी इशरत अली , इंदौर नगर निगम के एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला, नंदकिशोर पहाड़िया, भाजपा नेता मधु वर्मा, आर एस एस के विभाग प्रमुख शैलेंद्र महाजन सहित कई बड़े नेता शामिल हुए।

बड़े भैया की अंतिम यात्रा में क्विंटलों से फूल बरसाए गए। इसके लिए जगह-जगह मंच बनाए गए। इसके चलते बाणगंगा से मरीमाता श्मशान घाट तक सड़क पर फूल ही फूल थे, हालांकि नगर निगम की गाड़ियां इन फूलों को हाथों हाथ उठाकर सफाई की। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित देश के कई प्रमुख नेताओं ने ट्वीट कर बड़े भैया को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।