इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि जलकर समस्याओं के निराकरण के लिए निगम के समस्त जोनल कार्यालय पर दिनांक 25 से 31 अगस्त 2022 तक शिविर लगाए जा रहे है। जिनमें शिविर के प्रथम दिवस में जल प्रदाय और जलकर से संबंधित समस्याओं के 127 आवेदन प्राप्त किये। आगामी कार्यवाही हेतु संबंधितो को प्रेषित किये गये।
जलकर समस्या समाधन शिविर में जोन क्रमांक 1 में 3, जोन क्रमांक 2 में 2, जोन क्रमांक 3 में 3, जोन क्रमांक 4 में 5, जोन क्रमांक 5 में 6, जोन क्रमांक 6 में 2, जोन क्रमांक 7 में 9, जोन क्रमांक 8 में 14, जोन क्रमांक 9 में 2, जोन क्रमांक 10 में 51, जोन क्रमांक 11 में 5, जोन क्रमांक 12 में 2, जोन क्रमांक 13 में 4, जोन क्रमांक 14 में 2, जोन क्रमांक 15 में 1, जोन क्रमांक 16 में 1, जोन क्रमांक 17 में 8, जोन क्रमांक 18 में 2, जोन क्रमांक 19 में 5 आवेदन प्राप्त हुए है। जलकर सबंधी समस्या समाधान हेतु समस्त जोनल कार्यालय पर आगामी 31 अगस्त 2022 तक आवेदन प्राप्त किये जाकर व आगामी समस्या निवारण का कार्य किया जायेगा।
Also Read: लड़कियों को देखने के लिए कैसे दीवार फांद कर जाते थे बिग बी, KBC में सुनाया ये किस्सा
विदित हो कि महापौर भार्गव व आयुक्त पाल द्वारा विगत दिवस जलप्रदाय समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिये कि ऐसे नल कनेक्शन जो पूर्व वर्ष से नागरिको ने ले रखे। उन्हें किसी कारण वश जलप्रदाय सप्लाय नहीं किया गया, किंतु जलकर की मांग जल कनेक्शन के समय से ही कि जा रही है, ऐसे नागरिको से कम से कम 7 दिन का समस्त जोनल कार्यालय व निगम मुख्यालय पर जलकर निराकरण शिविर लगाकर नागरिकों से आवेदन प्राप्त करे और उनका नियमानुसार जलकर देयक संबंधित समस्या का निराकरण भी करें। यदि पानी नागरिकों के घरो तक नही पहुंचा हो तो उस अवधि का जलकर शुल्क का भी नियमानुसार निराकरण करे।











