इंदौर (Indore) नगर निगम के झोन क्रमांक 3 में शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) के द्वारा समीक्षा बैठक ली गई। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ ही सभापति मुन्नालाल यादव , विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ ही कई भाजपा पार्षद भी उपस्थित रहे।
Also Read-Rajasthan : क्लेम के लिए बनवाया खुद का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट, बाजार में स्कूटर से घूमता मिला
मीटिंग के मुख्यबिंदु ये रहे जिनपर महापौर ने की चर्चा
समीक्षा बैठक में महापौर ने नगर निगम की कार्यशैली के लिए सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों के लिए निर्देश जारी किए, जिसमें उन्होंने कहा कि अपनी मर्ज़ी से भी काम करें सिर्फ़ शिकायतों पर एक्शन लेने तक सीमित न रहे दरोग़ा साथ ही कहा की दरोग़ा का साप्ताहिक रोस्टर ओर रिपोर्टिंग का सिस्टम बनाए ओर मुझे भेजें। साथ ही कहा कि पानी की शिकायत प्रमुखता से हल होना चाहिए। विद्युत दरोगा प्रतिदिन अपने वार्ड का शाम के समय भ्रमण करें और देखें कि कौन सी लाइट चालू है या बंद है शिकायत का इंतजार ना करें। झोन में ऐसे कितनी है अविकसित उद्यान है जिन का विकास किया जाना है। क्षेत्र के ऐसे शासकीय स्कूल या समुदाय भवन जिसके पास उद्यान नहीं ऐसे उद्यानों की सूची दें। नर्मदा जल प्रदाय की कार्यों को प्राथमिकता से ले। किसी क्षेत्र में पानी नहीं आता है तो इसकी सूचना रहवासी संघ के साथ जनप्रतिनिधियों को भी दें। साथ ही कहा कि सभी के व्हाट्सएप की सूची बनाएं, ताकि जल प्रदाय से संबंधित जानकारी नागरिकों को प्राप्त हो। 311 एप के प्रकरण का प्रभावी निराकरण हो। स्वच्छ भारत मिशन के तहत झोन तीन में काम ओर ठीक नही नहीं है इसे ठीक कीजिए। साथ ही महापौर ने निगम कर्मचारियों को निर्देशित किया कि डोर टु डोर कचरा संग्रहण कि व्यवस्था ठीक करें ,जिसकी सबसे ज़्यादा शिकायत मिलती हैं।
Also Read-Income Tax Department : अनिल अम्बानी को आयकर विभाग का नोटिस, 420 करोड़ की टेक्स चोरी का मामला
अच्छे की सराहना, बुरे की भर्त्सना
महापौर ने NRY इंचार्ज प्रेमजित करोसिया के कार्य की सराहना की साथ ही राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान बिल कलेक्टर धीरज तिवारी बिना अनुमति के अनुपस्थित पाए जाने पर नोटिस जारी करने के साथ ही वेतन रोकने के निर्देश भी दिए । शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों की जानकारी इस अवसर पर महापौर ने प्रदान की ।