लक्षद्वीप : उपराज्यपाल शर्मा का 66 की उम्र में निधन, पीएम मोदी-शाह ने जताया शोक

Akanksha
Published on:

लक्षद्वीप के उपराज्यपाल दिनेश्वर शर्मा ने 66 साल की उम्र में आज दुनिया को अलविदा कह दिया. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे. शर्मा को 25 नवंबर को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. वहीं बाद में 27 नवंबर को उन्हें चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया. हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसे दिग्गजों ने दिनेश्वर शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया है.

पीएम मोदी ने शर्मा के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”लक्षद्वीप के उपराज्यपाल श्री दिनेश्वर शर्मा जी ने भारत के पुलिसिंग और सुरक्षा तंत्र में लंबे समय तक योगदान दिया. उन्होंने अपने पुलिसिंग करियर के दौरान कई संवेदनशील काउंटर आतंक और उग्रवाद ऑप्स को संभाला. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति.”

लक्षद्वीप के उपराज्यपाल दिनेश्वर शर्मा के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की है. शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर लिखा है कि, ”लक्षद्वीप के उपराज्यपाल श्री दिनेश्वर शर्मा जी के निधन का समाचार सुनकर दुखी हूं. उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा के एक समर्पित अधिकारी के रूप में देश भक्ति की. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ओम शांति.”

कई पदों पर किया काम…

दिनेश्वर शर्मा ने कई पदों पर काम किया है.  इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के पूर्व प्रमुख, जम्मू-कश्मीर के पूर्व वार्ताकार के रूप में वे काम कर चुके हैं. वहीं 1976 में केरल कैडर के आईपीएस अफसर रहे दिनेश्वर 2016 में आईबी चीफ के पद से रिटायर हो गए थे. उनके पास  पुलिसिंग और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के क्षेत्र में अच्छा-खासा अनुभ था. पीएम मोदी ने भी इस बात का जिक्र अपने ट्वीट में किया है.