एनर्जी स्वराज यात्रा पर निकले म.प्र.शासन के ब्रांड एम्बेसेडर चेतन सोलंकी द्वारा मल्हाराश्रम स्कूल की वेबसाइट लांच

Akanksha
Published on:

इंदौर. मल्हाराश्रम स्कूल जो की अपनी स्थापना के 98 वर्ष पुरे कर चूका है, यहाँ के निकले स्टूडेट्स अपने अपने क्षेत्र में शीर्ष पर कार्य कर रहे है. यहाँ के भूतपूर्व छात्र सोलर मेन आफ इंडिया के नाम से मशहूर चेतन सोलंकी को हाल ही में 26 नवम्बर को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सौर उर्जा का ब्रांड एम्बेसेडर घोषित किया गया था. सोलंकी द्वारा एनर्जी स्वराज यात्रा अगले 11 वर्षो तक पुरे देश में निकाली जा रही है उसी कड़ी में सोलंकी आज इंदौर आये एवं अपने स्कूल के पुराने साथियो से रूबरू हुए.


मल्हाराश्रम ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह नरुका द्वारा सोलंकी का स्वागत किया गया. अन्य स्वागत करने वालो में कोषाध्यक्ष मुकेश उपाध्याय, देअविवि कार्यपरिषद सदस्य डा. विश्वास व्यास, प्रमोद मुखिया, विनोद जायसवाल, शांतिलाल झाला, नीरज राठौर, चंद्रशेखर मालवीय एवं राधे जाट थे.
स्कूल के भूतपूर्व स्टूडेंट्स की वेबसाइट जो की यहाँ के पूर्व छात्र सचिन करवड़े द्वारा बनाई गई, का अनावरण चेतन सोलंकी एवं अजय नरुका के कर कमलो से हुआ.
कार्यक्रम का संचालन विजय झाला द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन सुखदेव बम्बोरिया एवं पंकज रघुवंशी द्वारा माना गया.