एबी रोड पर चलते ट्रक में लगी आग, वाहनों की लगी लंबी कतार

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: August 22, 2022

मध्यप्रदेश के इंदौर-महाराष्ट्र नेशनल हाईवे पर सोमवार को करीब 8:30 बजे ट्राले में भीषण आग लग गई। धार जिलें के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एबी रोेड़ पर गणपति घाट में चलते ट्रक में आगजनी हुई। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। जानकारी मिलते ही महेश्वर एवं धामनोद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमखल आगजनी को काबू करने की कोशिश कर रहा है।

इंदौर से महाराष्ट्र के फोरलेन पर गणपति घाट में पर एक ट्रक में आगजनी हुई। आग पहले तो धिरे-धिरे जलने लगी इसके बाद अचानक विकराल रूप ले लिया। ट्रक चालक का पता नहीं। लकिन आसपास के रहने वालों ने ट्रक में लगी आग को देखते हुए महेश्वर एवं धामनोद की फायर ब्रिगेड़ को सूचना दी। जनकारी मिलते ही दमखल मौक पर पहुंचा और आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है।

एबी रोड पर चलते ट्रक में लगी आग, वाहनों की लगी लंबी कतार

Also Read : दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत का आयोजन, धारा 144 लागू

धामनोद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घाट उतवाहनों की लगी लंबी कताररने वाला आवागमन बंद कर दिया गया है। घाट में आग लगने और आवागमन रोके जाने से घाट पर  लग गई है। वहां मौजूद लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी हैं। आग लगने का कारण अभी अज्ञात।

गौरतलब है कि धार जिले के गणपति घाट पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही गणपति घाट पर ही कैमिकल से भरे ट्रक में आग लग गई थी।