Pushpa 2 Update: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा द रूल’ की पूजा सेरेमनी हुई शुरू, सेट से पहली फोटो आई सामने

pallavi_sharma
Published on:

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. पहले पार्ट के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद से फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. पुष्पा के फैंस के लिए अब एक अच्छी खबर है. इस फिल्म के सीक्वल की शूटिंग शुरू होने जा रही है. जी हां मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले पूजा रखी है. पूजा शुरू हो गई है और सेरेमनी की तस्वीर सामने आई है.

पुष्पा के मेकर्स ने खुद पूजा सेरेमनी की अनाउंसमेंट की है. जिसके बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हैं. पूजा सेरेमनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अल्लू अर्जुन के फैंस इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं. फोटो में फूलों से पुष्पा द रूल लिखा नजर आ रहा है.

 

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके पूजा सेरेमनी की जानकारी दी थी. मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- पुष्पा राज वापिस आ गए हैं. इंडिया का ये सीक्वल और बड़ा होने वाला है.जैसे ही मेकर्स ने पूजा सेरेमनी की अनाउंसमेंट की उसके बाद से फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. एक फैन ने लिखा- हम इतिहास रच रहे हैं. वहीं वहीं दूसरे ने लिखा- पुष्पा एक बार फिर आग लगाने आ रहा है.

 

Also Read – गृह मंत्री अमित शाह ने की जूनियर एनटीआर से मुलाकात, तस्वीरें शेयर कर की एक्‍टर की तारीफ, फेन्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया 

अल्लू अर्जुन ने लुक की दिखाई झलक
हाल ही में अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर पुष्पा द रुल से अपने लुक की झलक फैंस को दिखाई थी. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. पुष्पा द राइज की बात करें तो इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म दुनियाभर में 300 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब हुई थी. कोविड के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हैय

पुष्पा द रुल दिसंबर 2022 में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी. फिल्म के इस सीक्वल में अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच लड़ाई दिखाई जाने वाली है. पुष्पा द राइज में ही फहाद के किरदार की एंट्री हो गई थी.