राजू श्रीवास्तव यमराज से कर रहे बात! वायरल वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: August 19, 2022

प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर्स का भी कहना है कि अब कोई चमत्कार ही उन्हें बचा सकता है। बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डेड है लेकिन ट्रीटमेंट रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है। राजू श्रीवास्तव जल्दी ठीक हो जाए इसका सभी इंतजार कर रहे है उनके लिए दुआ भी की जा रही है। लेकिन अब राजू श्रीवास्तव के ओर भी कई वीडियो वायरल हो रहे है, इसबीच राजू श्रीवास्तव का यमराज से बात करने का वीडियो भी चर्चो में है। इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि अगर यमराज आए तो क्या कहेंगे।

दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह 27 दिन पुराना बताया जा रहा है। यह एक कॉमेडी वीडियो है, जिसमें राजू अपने लोकप्रिय किरदार “गजोधर भैया” की आवाज में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। राजू श्रीवास्तव कहते हैं कि “जीवन में सबको ऐसा ही काम करना चाहिए कि जब यमराज आए तो वह आपको लेकर जाते समय कहे कि आप भैंस पर बैठ जाइए, क्योंकि जीवन ऐसा ही होना चाहिए कि यमराज खुद पैदल चलने लगे। लेकिन आपको भैंस पर बैठा कर ले जाए और आपसे कहे आप अच्छे और नेक आदमी है, पैदल चलते अच्छे नहीं लगते… मैं पैदल चल लूंगा… लेकिन आप भैंस पर बैठ चले… । राजू श्रीवास्तव की हालत वैसे तो बेहद नाजुक बनी हुई है, लेकिन इंडस्ट्री से लेकर उन्हें चाहने वाले सभी लोग उनके लिए दुआ कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाए और वापस मंच पर आकर सभी को गुदगुदाए।

Must Read- एक्टर देवरकोंडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टेबल पर रखा पैर: विरोध हुआ तो बोले आप कामयाब होते हैं तो लोगों के निशाने में आ जाते

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव की हालत अब ठीक नही है। दिल्ली में एक जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव अचानक गिर गए। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद से अभीतक राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर पर ही है। जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है।