पश्चिम बंगाल: बीजेपी सांसद का दावा, 15 दिसंबर तक गिर जाएगी ममता सरकार

Shivani Rathore
Updated on:
CM Mamata

अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिस के लिए पार्टियों ने अभी से अभी तैयारी शुरू कर दी है। इस चुनावी घमासान में पार्टियों की उठापटक का दौर शुरू हो गया है। बीते कुछ दिनों में टीएमसी के लोकप्रिय नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपना इस्तीफा दे दिया है। इसी बीच बीजेपी के सांसद सौमित्र खान ने अपना दावा पेश करते हुए कहा कि टीएमसी के करीब 62 विधायक से बातचीत चालू है, वो कभी भी दल बदल सकते हैं। उन्होंने दावा किया है कि 15 दिसंबर तक टीएमसी को तोड़ देंगे। ममता बनर्जी का ऐसा हाल करंगे कि सरकार चलाना भी मुश्किल होगा।

सौमित्र खान ने बताया कि इस पहले राज्यपाल जगदीप धनखड़ सीएम ममता बनर्जी से राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करने को कह सकते है। सांसद ने 28 नवंबर को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि ‘राज्यपाल अचानक मुख्यमंत्री से 149 का आंकड़ा (बहुमत) साबित करने के लिए कह सकते हैं. इसकी संभावना है। ‘

दरअसल ममता बनर्जी की सरकार में अहम भूमिका निभाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने अपना इस्तीफा दे दिया है। उसके बाद से ऐसी उम्मीदे लगाई जा रही है कि वो बीजेपी ज्वाइन कर सकते है। ऐसे में यह ममता बनर्जी के एक बड़ा झटका हो सकता है। शुभेंदु अधिकारी वो दबंग नेता है जो बंगाल की करीब 62 पर अपना असर रखते है।