इंदौर : मानव सेवा के साथ मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, विजन सेवा संस्था ने दिव्यांग बच्चों के साथ किया ध्वजारोहण

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : अखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन (रजि.) मध्य प्रदेश सेंट्रल रीजन इंदौर के द्वारा भारत सरकार के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मानव सेवा के अनुपम कार्य से एम.पी.सेंट्रल रीजन इंदौर के कार्यकाल का शुभारंभ अनुभूति विजन सेवा संस्था में दिव्यांग बच्चो के लिए खाद्य सामग्री,एवं दैनिक जरूरत का सामान का वितरण करके ध्वजवंदन द्वारा किया गया।

प्रायोजक थे संजय सुनीता नाहर (राष्ट्रीय निवृतमान अध्यक्ष) व वीरेन्द्र अमित संघवी समारोह में राकेश जैन फाउंडर सिटीजन कॉर्प फ़ाउंडेशन,वीरेन्द्रकुमार जैन,प्रकाश भटेवरा,पियूष जैन,राजेंद्र जैन ने पधारकर गरिमा प्रदान की। अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र जी संचेती ने की। फेडरेशन के संरक्षक जय सिंह जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

Read More : Vijay Deverakonda के साथ रोमांटिक हुई Ananya Panday, देखें Viral तस्वीरें

राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अभय बाफना राष्ट्रीय महासचिव सनोज जैन, जिनेश्वर जैन वीरेन्द्र नाहर ,अखिल चौधरी,श्रीमति कल्पना पटवा,पंकज बाफना की गरिमामय उपस्थिति ने चार चांद लगा दिए। राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कमेटी चेयरमैन रितेश जी कटकानी सहित अनेक पदाधिकारी एवम सभी ग्रुप्स के अध्यक्षों सहित वरिष्ठ सदस्य गण उपस्थित थे। रिमझिम बरसात के द्वारा इंद्र देव की प्रसन्नता के बीच मंगलाचरण से प्रारंभ समारोह को अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर गति प्रदान की।

Read More : पूर्व पीएम अटल बिहारी की चौथी पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

एम पी सेंट्रल रीजन चेयरमैन तरुण नीता कीमती द्वारा स्वागत उदाबोधन के साथ आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अतिथियों का स्वागत विकास हुंडिया, श्रीराजेश जैन, नरेन्द्र बंबोरी, जय कोठारी, राहुल गिरिया, विनोद पटवा आकाश जैन पंकज गादियाँ संध्या छाजेड द्वारा किया गया। राकेश जैन ने वीर शहीदों का स्मरण करते हुए सेंट्रल रीजन द्वारा 10 व 11 सितम्बर 2022 को आयोजित स्पोर्ट्स मीट 2022 के पोस्टर का विमोचन भी किया। इससे पूर्व समस्त मंचाशीन महानुभावों का स्वागत अनुभूति विजन संस्थान की ओर से किया गया। संस्थान के बच्चो द्वारा देश भक्ति के गीतो की शानदार प्रस्तुतियों द्वारा सभी का मन मोहित कर दिया। अंत में झंडावंदन कर सामूहिक राष्ट्रगान किया गया।