धार: टल गया संकट, कम हुआ कारम डैम के पानी का बहाव, सीएम शिवराज ने ग्रामीणों से की चर्चा

diksha
Published on:

धार: धार के कारम डैम में मिट्टी का टीला वह जाने के बाद बहुत तेजी से पानी बह रहा था, जिसे चिंता काफी बढ़ गई थी. लेकिन अब सामने आई खबर के मुताबिक संकट चल चुका है और पानी का बहाव बहुत कम हो गया है और धीरे-धीरे यह खत्म हो जाएगा.

कारम बांध का जलस्तर डेड स्टोरेज लेवल पर पहुंच चुका है और बायपास टनल से बहाव हो गया है और आयतन में भी पानी का लेवल कम हो गया है. धार के सभी 12 गांव और खरगोन के 5 गांव से पानी नीचे आ गया है. खरगोन कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले गांव जर कोर्ट में भी पीक फ्लो गुजर गया है और पानी घरों में नहीं पहुंचा है. कलेक्टर धार में जानकारी देते हुए कहा कि एबी रोड को शुरू कर दिया गया है. ए बी रोड पुल के ऊपर जो 3 फीट पानी आ गया था वह अब 14 फिट नीचे पहुंच चुका है.

Must Read- धार: डूब रहे हैं खेत, कभी भी घुस सकता है नजदीकी गांव में पानी, डायवर्ट किया गया एबी रोड का ट्रैफिक

जानकारी के मुताबिक प्रभावित गांव के लोग अपने शासन के साथ गांव में जाने की योजना बना सकते हैं और आजादी का अमृत महोत्सव अपने गांव और घर में सकते हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन से लेकर मंडलेश्वर अनुभाग के जल कोटा के ग्रामीणों से मोबाइल पर चर्चा करते हुए प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की है. सीएम खरगोन जिले के प्रभावित होने वाले आखिरी ग्राम जल कोटा में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से फीडबैक ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा करते हुए आपदा की घड़ी में प्रशासन का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया.

इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि धार के निर्माणाधीन कारम बांध के कारण उत्पन्न हुआ अप्रत्याशित संकट टल चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का लगातार मार्गदर्शन इस मामले में मिला है. पानी की निकासी के कार्य में लगी पूरी टीम और खरगोन व धार जिले के 18 गांव की जनता को मुख्यमंत्री ने बधाई दी है.