कासलीवाल फुटबॉल प्रतियोगिता में माउंट लिट्रा जी स्कूल को मिली जीत

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 13, 2022

इंदौर। शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना भी स्कूल की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। माउंट लिट्रा जी स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर समय तैयार रहता है। इसका प्रमाण आज माउंट लिट्रा जी स्कूल की फुटबॅाल टीम ने कासलीवाल फुटबॅाल प्रतियोगिता में दिया। स्कूल की टीम के खिलाड़ियों ने डेली कॅालेज में आय़ोजित स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।


Also Read – ला ट्रोब यूनिवर्सिटी एक बार फिर शाहरुख खान स्कॉलरशिप देगी

माउंट लिट्रा जी स्कूल की टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी आईपीएस स्कूल की टीम को 6- 0 से हराकर जीत हासिल की। इस स्पर्धा में मैन आफ द मैच तनिश यादव रहे। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,माउंट लिट्रा जी स्कूल के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,स्कूल के सीईओ रुपेश वर्मा,प्राचार्य श्याम अग्रवाल ने टीम को जीत की बधाई दी।