गुंडों के अवैध ठिकानों पर फिर निगम ने कसा शिकंजा, जमींदोज किए मकान

Akanksha
Published on:

इन्दौर, दिनांक 28 नवंबर 2020

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में निगम द्वारा हरसिद्धि क्षेत्र में रिमूवल कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, भवन अधिकारीओ.पी. गोयल, रिमूवल विभाग के बबलू कल्याणे अवधेश जैन एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

निगम द्वारा आज की गई रिमुव्हल कार्यवाही में गुंडा अभियान के तहत झोन 19 अन्तर्गत बबलू पिता बलराम 101 हिम्मत नगर, पालदा नेमावर रोड, का 2000 वर्गफीट का दो मंजिला अवैध निर्माण जिसमें नीचे दुकान तथा उपर रहवास था रिमूव्हल कर तोडा गया। 02 पोकलेन के माध्यम से निगम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रिमूवल किया गया।
रिमूव्हल के दौरान लगभग 100 कर्मचारी, 02 पोकलेन, द्वारा रिमूव्हल कार्यवाही की गई।