शहर के कई इलाकों में घूमीं निगमायुक्त पाल, किया नाला टेपिंग कार्य का निरीक्षण

Akanksha
Published on:

इन्दौर । आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा चंदन नगर नाले के किए गए नाला टेपिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरुआत बांक पंचायत सिरपुर तालाब, ओव्हरफ्लो से की गई तथा अंबार नगर, खेडापति हनुमान मंदिर, गीता नगर, चंदन नगर में किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री सुनिल गुप्ता, झोनल अधिकारी, नदीम खान, उपयंत्री हरगोबिन्द, सिद्धार्थ एवं सीएसआय, विवेक यादव कंसलटेन्ट व अन्य उपस्थित थें।

आयुक्त पाल द्वारा चंदन नगर नाला के नाला टेपिंग व नाले की सफाई का निरीक्षण के दौरान नाले में सीवरेज जाने को रोकने के लिए कितने व्यवक्तिगत कनेक्शन किए गए इस पर झोनल अधिकारी नदीम ने बताया कि, लगभग 148 व्यक्तिगत कनेक्शन को सीवरेज लाईन डालकर जोडा गया है। आयुक्त द्वारा शेष रही सीवरेज लाईन डालने का एवं रिवर्स कनेक्शन जोडने के कार्य को सात दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। अपर आयुक्त सोनी ने बताया कि, चंदन नगर नाले में झोन 16 अन्तर्गत आने वाले नाला क्षेत्र में सीवरेज लाईन मिलने का कार्य पूर्ण हो चुका है। आयुक्त पाल द्वारा निरीक्षण के दौरान जोन क्रमांक 16 द्वारा नाला टेपिंग एवं व्यक्तिगत कनेक्शनों को जोड़ने के किए गए कार्य की प्रशंसा की गई !