संजय दत्त संग तस्वीर शेयर कर ट्रोल हुई कंगना रनौत, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड की दबंग गर्ल कंगना रनौत जो हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। वह आज एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाई हुई है। जी हां इस बार वजह उनका बयान नहीं बल्कि उनकी एक तस्वीर है जो कि संजय दत्त के साथ कि है। बता दे, कंगना ने ट्वीट में संजय दत्त के साथ तस्वीर शेयर कर कुछ लिखा है। जिसके बाद वह ट्रोलर्स का निशाना बन गई है। कई फैंस उन्हें उनके इस कदम को अच्छा बता रहे है तो कई उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

दरअसल, कंगना ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उन्होंने न सिर्फ फोटो शेयर की बल्कि उनसे मुलाकात के बारे में भी बताया, जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गईं। उन्होंने तस्वीर शेयर कर लिखा जब मुझे पता चला कि हम हैदराबाद में एक ही टोटल में रुके हैं, मैं सुबह संजू सर से मिलकर उनकी हेल्थ के बारे में पूछने के लिए पहुंच गई। उन्हें पहले से ज्यादा हैंडसम और हेल्दी देखकर खुशी हुई।

हम आपकी लंबी उम्र और अच्छी हेल्थ की कामना करते हैं। इस के बाद लगातार वह ट्रॉल्लिंग का निशाना बनी हुई है। लोग उन पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। साथ ही कई फैंस उन्हें नेपोटिजम का प्रॉडक्ट कह रहे हैं। आपको बता दे, कंगना इन दिनों फिल्म थलाइवी की शूटिंग में बीजी है। वह इस फिल्म में जयललिता का किरदार निभा रही हैं।

दरअसल, इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना वजन काफी बढ़ाया था जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। इस फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं। वहीं स्क्रिप्ट बाहुबली और मणिकर्णिका के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। ये फिल्म 26 जून, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ गई। इसके अलावा उन्होंने अपनी अगली फिल्म धाकड़ के लिए भी हैदराबाद में ट्रेनिंग शुरू कर दी है।