ममता बनर्जी को लगा बड़ा झटका,शुभेंदु अधिकारी ने दिया इस्तीफा

Shivani Rathore
Updated on:

पच्छिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए अभी से सियासत तेज हो गई है। जहां एक तरफ अमित शाह ने बनर्जी को यह बोलकर संकट में दाल दिया कि अगले साल बंगाल में बीजेपी ही आएगी तो वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी को चुनाव के पहले एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल अगले साल होने वाले चुनाव के पहले टीएमसी के लोकप्रिय नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिए है। शुभेंदु अधिकारी बंगाल की सरकार में परिवहन मंत्री थे लेकिन अब उन्होंने इस पद को त्याग दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि वो ममता बनर्जी से नाराज चल रहे थे, इसी कारण उन्होंने बगावती तेवर अपनाये।पश्चिम 

शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम आंदोलन के सूत्रधार है एवं बंगाल के 65 सीटों पर अपनी पकड़ बनाये रखे है। ऐसे में उनका बीजेपी में जाना टीएमसी के लिए बहुत मुश्किल पैदा कर सकता है। बता दे कि शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस से नाराज थे एवं कुछ दिनों पूर्व उन्होंने अपने एक कार्यक्रम में ममता की तस्वीर और तृणमूल कांग्रेस के झंडे का बहिष्कार कर अपने तेवर दिखा दिए थे।