MP

महबूबा को लग रहे एक के बाद एक झटके, अब तीन बड़े नेताओं ने एक साथ छोड़ी पार्टी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 26, 2020

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को लगातार अपनी ही पार्टी के नेता एक के बाद एक बड़े झटके दे रहे हैं. हाल ही में जो खबर आई है वह यह है कि पीडीपी के तीन बड़े नेताओं ने त्याग पत्र दे दिया है. ये तीन नेता धमन भसीन, फलैल सिंह और प्रीतम कोटवाल हैं. बता दें कि इनमे से प्रीतम मुफ्ती मोहम्मद सईद के करीब माने जाते हैं, जब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) का की स्थापना हुई थी, तो इसके सदस्यों में कोतवाल भी शामिल रहे थे.

पार्टी छोड़ने के साथ ही तीनों ही नेताओं ने इसके पीछे की वजह भी बताई है और उन्होंने इसे लेकर आलाकमान को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में लकलिखा है कि पार्टी को कुछ सांप्रदायिक तत्वों द्वारा हाइजैक कर लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि इस स्थिति में पार्टी छोड़ने के अलावा हमारे पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था.

महबूबा को लग रहे एक के बाद एक झटके, अब तीन बड़े नेताओं ने एक साथ छोड़ी पार्टी

पत्र में यह भी लिखा है कि हमने अपना राजनीतिक भविष्य दांव पर लगाते हुए पीडीपी की स्थापना के पहले दिन भ्रष्ट और वंशवादी नेशनल कॉन्फ्रेंस का अल्टरनेटिव, सेक्युलर विकल्प देने के उद्देश्य से पार्टी जॉइन की थी. हालांकि पार्टी असामाजिक तत्वों की चपेट में आ गई है.

‘पीडीपी नेशनल कॉन्फ्रेंस की बी टीम…

पत्र में लिखा तीनों नेताओं की ओर से लिखा हुआ है कि स्वर्गीय मुफ्ती मोहम्मद सईद की कल्पना भी यही थी, हालांकि उनके एजेंडे पर काम नहीं हुआ. उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस की बी टीम के रूप में काम कर रही है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले मुजफ्फर हुसैन बेग ने 15 नवंबर को पार्टी छोड़ दी थी, बैग पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. वे 1998 में पार्टी की स्थापना से ही जुड़े हुए थे. बताया जाता है कि बेग ने
डीडीसी चुनाव में सीटों के बंटवारे के चलते पार्टी छोड़ी थी.