नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए है। इस नए निर्देश में सरकार ने राज्य सरकार के लिए आदेश निकला है कि वो कंटनेमेंट जोन के बहार बिना केंद्र सरकार से सहमति के लॉकडाउन नहीं लगाए। इसके अलावा सरकार ने अभी अन्तर्राज्य आवाजाही पर कोई रोक नई लगाया है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रखने के निर्देश दिए है। बता दे, कोरोना के चलते नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भारत में शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों की आवाजाही पर प्रतिबंध को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले सरकार ने इसे 30 नवंबर ता प्रतिबंध रखा था। लेकिन अब सिर्फ चयनित उड़ानों को ही संचालन की अनुमति होगी।
Suspension on scheduled international commercial passenger services to and from India extended till 31st December: Directorate General of Civil Aviation (DGCA) pic.twitter.com/SPT68cxkRX
— ANI (@ANI) November 26, 2020
आपको बता दे, कोरोना महामारी के चलते जहां सभी उड़ाने बंद थी जिन्हें दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को घरेलू यात्री उड़ानों को फिर से शुरू किया गया था। वहीं विदेश में फंसे भारतियों को भी वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन को शुरू किया गया था। जिसके तहत कई देशों के साथ एयर बबल करार भी किया गया था। दरअसल, देश में वंदे भारत मिशन की शुरुआत किए जाने के बाद से 29 अक्तूबर तक 27 लाख से ज्यादा भारतीय दूसरे देशों से वापस आए हैं।
विमानन कंपनियों के वैश्विक संगठन अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात संघ (आईएटीए) के सीईओ एलेक्जेंडर डि जुनियाक ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते रेवेन्यू पैसेंजर किलोमीटर अपनी 2019 की स्थिति में साल 2024 तक लौट सकेगा। उन्होंने कहा कि अगर वायरस पर नियंत्रण पाने में या वैक्सीन विकसित करने में हम सफल नहीं हुए तो यह समय सीमा और आगे भी बढ़ सकती है। वहीं बात करें कोरोना की तो देश में पिछले 24 घंटो में 524 मौतें हुई है और नए 44,489 कोरोना संक्रमितों की संख्या सामने आई है। बीते 24 घंटो में 36,367 मरीजों ने कोरोना को मत दिए। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज गुरुवार सुबह 8 बजे जारी किये है।