कैलाश विजयवर्गीय का दावा, बोले- भाजपा सरकार ही महिलाओं के सम्मान की गारंटी दे सकती है

Akanksha
Published on:
Kailash Vijayvargiya

कोलकाता। बुधवार को वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने एक बयान में कहा कि पार्टी की विशेषता यही है कि इसके मंच पर ‘सिराज और जय श्री राम’ साथ में होते हैं। विजयवर्गीय ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच यही अंतर है कि प्रधानमंत्री जहां सभी को साथ लेकर चलते हैं, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री वर्ग विशेष की वकालत करती हैं। भाजपा अक्सर बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस पर अल्पसंख्यक समुदाय के तुष्टीकरण का आरोप लगाती रही है।

दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले में यहां पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह भारतीय जनता पार्टी का मंच है जहां सिराज और जय श्री राम साथ में रह सकते हैं। यही पार्टी की विशेषता है।’’

प्रदेश में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में करीब 30 फीसदी मुस्लिम आबादी है। विजयवर्गीय ने कहा कि, “मोदीजी कहते हैं ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’। यही भाजपा का मंत्र है।’’ वही, बीजेपी नेता ने दावा किया है कि, मोदी गरीबों के कल्याण की सोचते हैं, वहीं बनर्जी उनका शोषण करती हैं। विजयवर्गीय ने दावा किया कि, प्रधानमंत्री ने महामारी की कठिनाइयों से निपटने के लिए हर नागरिक को हर महीने पांच किलोग्राम सब्जी भिजवाई, लेकिन राज्य में सिंडीकेटों ने इसे बाजार में बेच डाला।

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि, मोदीजी ने कोविड-19 से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए 2,000 करोड़ रुपये भेजे, लेकिन ममता बनर्जी सरकार ने धन का दुरुपयोग किया। साथ ही विजयवर्गीय ने यह दावा भी किया कि, भाजपा सरकार ही महिलाओं के सम्मान की गारंटी दे सकती है।