संसद से लेकर सड़क तक महंगाई और बेरोजगारी पर जारी सियासी संग्राम के बीच केंद्र सरकार ने संसद में जानकारी दी कि रेलवे की ओर से बीते आठ सालों में यानी 2014 से अब तक 3,50,000 नौकरियां दी गईं हैं। वहीं, डेढ़ लाख नौकरियां और देने की तैयारी है, इनकी भर्ती प्रक्रिया जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा को बताया कि भारतीय रेलवे ने 2014 से 2022 के बीच अब तक 3,50,204 लोगों को रोजगार दिया है और 1.4 लाख और लोगों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। उच्च सदन में प्रश्न काल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में, मंत्री ने कहा कि देश में लोगों को रोजगार प्रदान करने में भारतीय रेलवे का प्रमुख योगदान रहा है और इस वर्ष रेलवे की ओर से ही 18,000 नौकरियां प्रदान की गई हैं।
Also Read – मध्यप्रदेश में फिर एक्टिव हुआ मानसून, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
मंत्री ने कहा कि 2014 से 2022 के बीच, भारतीय रेलवे ने 3,50,204 लोगों को रोजगार प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 लाख नौकरियां देने की घोषणा के हिस्से के रूप में रेलवे का भी बड़ा योगदान है और यह इसके तहत 01 लाख 40 हजार नौकरियां और प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि अकेले इस वर्ष में अब तक 18,000 रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं।