इंडेक्स अस्पताल के निशुल्क कैंप में 700 से ज्यादा लोगों ने लिया परामर्श, भर्ती कर होगा कोरोना का इलाज

Akanksha
Published on:

इंदौर। मरीजों की सेवा और बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध इंडेक्स मेडिकल कॉलेज व अस्पताल द्वारा खजराना क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अस्पताल के 15 विशेषज्ञों ने क्षेत्र के 700 से ज्यादा लोगों की जांच कर परामर्श दिया और निराकरण भी किया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया उपस्थित हुए और अस्पताल व अन्य आयोजकों की प्रयासों की सराहना की।
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एडिशनल डायरेक्टर आरसी यादव ने बताया खजराना क्षेत्र के मरीजों में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं थीं और इनके परामर्श के लिए क्षेत्रीय प्रतिनिधि और जनता द्वारा लगातार कैंप लगाने की मांग की जा रही थी। इसी बात को ध्यान में रखकर ममता कॉलोनी, गोया रोड, नवाब पठान के कमेटी हॉल में कैंप रखा गया। यहां करीब 700 से ज्यादा लोगों ने डॉक्टरों से सलाह ली।

बच्चों से बुजुर्गों तक ने बताई समस्या, 75 को अस्पताल ले जाकर करेंगे इलाज

गौरतलब है कि कैंप में क्षेत्र के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक उपस्थित हुए और विशेषज्ञों को समस्या बताई। लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं का निराकरण करने के लिए 15 विशेषज्ञों की टीम मौजूद थी। इनमें बाल रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, नैत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ आदि शामिल थे। परामर्श लेने वाले लोगों में से 75 ऐसे थे, जिनमें गंभीर समस्याओं के संकेत दिखे और अस्पताल में इलाज करवाने की जरुरत है। इन सभी मरीजों को 26 नवंबर, 2020 गुरुवार को इंडेक्स अस्पताल ले जाकर जांच की जाएगी। जरुरत के मुताबिक इन मरीजों की सोनोग्राफी, सिटी स्कैन, ब्लड टेस्ट आदि होंगे। आवश्यक होने पर मरीजों को भर्ती भी किया जाएगा और आगे का इलाज दिया जाएगा। यह सारी प्रक्रिया भी निशुल्क पूरी की जाएगी।

विधायक हार्डिया ने की प्रशंसा

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया भी शामिल हुए और उन्होंने आयोजकों व अस्पताल की टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना के कठिन समय में खजराना क्षेत्र में इस तरह के कैंप का आयोजन प्रशंसनीय काम है और आने वाले समय में भी इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। यहां दवाइयों का निशुल्क वितरण हो रहा है, सैनिटाइजर का वितरण हो रहा है और मास्क भी बांटे जा रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों को फायदा उठाते हुए अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए और कोरोना से बचने के लिए इन साधन-सुविधाओं का उपयोग करना चाहिए।