इंदौर : कृषि महाविद्यालय के छात्रों को मिला विद्यार्थी परिषद का साथ, कलेक्टर ऑफिस में लगाए नारेबाजी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: August 3, 2022

इंदौर(Indore) : कृषि महाविद्यालय में चल रहे आंदोलन में अलग-अलग नेता संगठन इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए आ रहे हैं आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोग भी आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे फिर सभी ने मिलकर से किया आज कलेक्टर घेराव याद आया जाए सभी छात्र कलेक्ट्रेट का रहने के बाहर पहुंचकर नारेबाजी करना लगे छात्रों को समझाने के लिए और ज्ञापन देने के लिए लेने के लिए अलग-अलग अधिकारी आ रहे थे किंतु छात्रों की मांग थी कि वो बिना कलेक्टर से मिले बिना जवाब लिए यहां से जाने वाले नहीं हैं।इंदौर : कृषि महाविद्यालय के छात्रों को मिला विद्यार्थी परिषद का साथ, कलेक्टर ऑफिस में लगाए नारेबाजी


Read More : चीन- ताइवान में जंग छिड़ी तो दुनिया की कंपनियों के कारोबार पर पड़ेगा बुरा असर

इंदौर : कृषि महाविद्यालय के छात्रों को मिला विद्यार्थी परिषद का साथ, कलेक्टर ऑफिस में लगाए नारेबाजीउसके बाद सभी छात्र जमीन पर बैठकर नारेबाजी करना लगे दो घंटे से अधिक समय तक नारेबाजी चलती रही अधिकारियों ने छात्रों को समझा कर उनके प्रतिनिधिमंडल को कलेक्टर से मिलवाने की बात कही किंतु छात्र ” कलेक्टर नीचे” “आओ इंदौर कलेक्टर बाहर आओ” जैसे नारे लगाने लगे कलेक्टर को बाहर अपने बीच ना आता देख नाराज छात्रों ने दीवार को ज्ञापन सुना कर उसी पर ज्ञापन को चस्पा कर दिया और आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी देकर वहां से निकल गए।

Source : PR