मुंबई: क्या हम सभी को मौसम के बदलने का इंतजार नहीं है? वैसे इतने लंबे समय तक एक अप्रत्याशित हकीकत का सामना करने के बाद दिलो-दिमाग को तरोताजा करने के लिए आखिर संगीत की धुन से बेहतर और क्या हो सकता है! न्यू नॉर्मल में पहली बार किए गए डिजिटल ऑडिशंस यानी घर से मंच तक का सफर तय करने के बाद सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अब इंडियन आइडल का 12वां सीजन शुरू करने जा रहा है, जो छोटे पर्दे पर बेमिसाल आवाजों का टैलेंट पेश करने वाला सबका चहेता मंच है। फ्रीमैंटल मीडिया के निर्माण में बना इंडियन आइडल सीजन 12, आगामी 28 नवंबर से हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे टीवी एवं म्यूज़िक लवर्स को रिझाने आ रहा है, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।
जजों के पैनल ने ऑडिशन में पहुंचे जबर्दस्त टैलेंटेड प्रतिभागियों में से थिएटर राउंड्स के लिए कुछ आवाजें चुनी हैं। इस पैनल में मशहूर गायक एवं म्यूज़िक कंपोजर विशाल ददलानी, पॉपुलर सिंगर एवं यूथ आइकॉन नेहा कक्कड़ और सभी के चहेते हिमेश रेशमिया शामिल हैं। हर साल की तरह इस बार भी इंडियन आइडल में देश के कोने-कोने से आया म्यूज़िकल टैलेंट देखने को मिलेगा, जिनकी आवाजों में देश की समृद्ध संस्कृतियों और विविध परिवेश की झलक है।
जब हफ्ते दर हफ्ते दर्शक और जज अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को समर्थन देंगे और उन्हें वोट करेंगे, तो टॉप 15 प्रतिभागियों के बीच मुकाबला भी कड़ा होता चला जाएगा, जब तक कि देश को अपना अगला इंडियन आइडल नहीं मिल जाता। सुशील और सुरीले आदित्य नारायण नए सीजन के होस्ट होंगे, जो संगीत के आकर्षण और इसकी शक्ति का जश्न मनाकर दशकों को मोह लेंगे। तो आप भी भारत के अगले इंडियन आइडल की खोज के इन तीनों जजों के सफर में शामिल हो जाइए। संगीत का यह सफर शुरू हो रहा है 28 नवंबर से हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।
टिप्पणियां :
आशीष गोलवलकर, हेड – कॉन्टेंट, सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन एंड डिजिटल बिजनेस हर साल इंडियन आइडल के साथ संगीत का सीजन शुरू होता है। हालांकि इस बार इंडियन आइडल के जरिए खुशियां बिखेरना और मौसम को ऑसम बनाना ज्यादा जरूरी है। पिछले 15 सालों में 11 सीजन्स के साथ इस शो की सफलतम पारी इस बात का प्रमाण है कि संगीत प्रेमियों और टीवी दर्शकों को इसे देखना और हर साल अलग अलग तरह की आवाजों से रूबरू होना बहुत अच्छा लगता है। डिजिटल ऑडिशंस ने इस प्रक्रिया को आसान बना दिया और इससे देश भर के गायको की भागीदारी की संभावना भी बढ़ गई। इस साल की हमारी थीम है, अब मौसम फिर होगा ऑसम – इंडियन आइडल 2020 के साथ, जो लोगों का मूड बदलने की जरूरत को दर्शाती है। इसके लिए संगीत और मनोरंजन के संगम से बेहतर और क्या हो सकता है!
आराधना भोला, मैनेजिंग डायरेक्टर, फ्रीमैंटल
साल 2020 कई मामलों में चुनौतीपूर्ण रहा। ऐसे में हमें इंडियन आइडल के सीजन 12 के साथ दर्शकों के लिए खास मनोरंजन प्रस्तुत करते हुए खुशी हो रही है। हमें उम्मीद है कि यह शो दर्शकों के दिलों के तार छेड़ देगा। इस शो की सबसे खास बात है सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के साथ हमारी मजबूत साझेदारी, जो साल दर साल मजबूत होती रही है। फ्रीमैंटल में हम दिल से यह आशा करते हैं कि इस सीजन के टैलेंटेड सिंगर्स अपने जज्बे के साथ देश की जनता तक पहुंच बनाएंगे, और पूरा देश इनमें से अपना सबसे पसंदीदा आइडल चुनेगा। इस उपलब्धि से इंडियन आइडल की पूरी टीम की कड़ी मेहनत भी रंग लाएगी।
हिमेश रेशमिया, जज, इंडियन आइडल 2020
एक बार फिर इंडियन आइडल के नए सीजन का जज बनने पर मुझे बेहद खुशी और गर्व है। यह न सिर्फ भारत का सबसे लंबे समय से चल रहा सिंगिंग रियलिटी शो है, बल्कि यह दुनिया भर की कुछ प्रतिभाशाली आवाज़ों की खोज करने और उनका हुनर संवारने की एक अनमोल विरासत भी है। मुझे खुशी है कि चुने गए सभी कंटेस्टेंट्स भारत के फलते-फूलते संगीत परिदृश्य में कुछ ओरिजिनल और बड़ा करेंगे।
विशाल ददलानी, जज, इंडियन आइडल 2020
युवा भारत की महत्वाकांक्षाओं को पंख लगाने वाले शो के रूप में इंडियन आइडल का इंतजार उम्मीदवारों और दर्शकों को समान रूप से रहता है। सीजन दर सीजन यह शो हमारे इस खूबसूरत देश में व्याप्त विविध और असीमित प्रतिभा को प्रस्तुत करता रहा है। जजों के रूप में हिमेश, नेहा और मेरे सामने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को चुनने की कठिन चुनौती है। मुझे उम्मीद है कि इंडियन आइडल 2020 मौसम के साथ-साथ सभी के मूड में भी ऑसम बदलाव लाएगा।
नेहा कक्कड़, जज, इंडियन आइडल, सीजन 2020
ब्रांड इंडियन आइडल के साथ मेरा भावनात्मक रिश्ता बड़ा मजबूत है क्योंकि इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों और परिवेशों के टैलेंट को प्रस्तुत किया जाता है। इस शो में एक कंटेस्टेंट से लेकर इसकी जज बनने तक का मेरा सफर यह दर्शाता है कि दुनिया में कितनी संभावनाएं हैं और यह मंच आम आदमी को कितना बड़ा मौका दे सकता है। एक जज के रूप में अपनी प्रतिक्रिया में ईमानदार और स्पष्ट रहना और उनका सही मार्गदर्शन करना, मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।