कोरोना से खराब दिल्ली,महाराष्ट्र और गुजरात के हालात, सुप्रीम कोर्ट ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 23, 2020
Corona Alert

देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं कोरोना संक्रमित की संख्या अब 91 लाख के पार पहुंच चुकी हैं। इसके सबसे ज्यादा केस दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात में बढ़ रहे हैं। केस बढ़ने के साथ ही साथ मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही हैं। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने आज कोरोना की वजह से हुई मौत में शव का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए जाने के मामले में सुनवाई की है।


जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र सरकार से कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्टेटस रिपोर्ट की मांग देने का कहा है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण ने बताया कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों मे हालात ज्यादा खराब हुए हैं। हम चाहते हैं कि सरकार ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए क्या व्यवस्था की है, उसपर विस्तार से एफीडेविट दिया जाए। वहीं दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि हमने सभी निर्देशों का पालन किया है।

इसी पर कोर्ट ने कहा कि लेकिन मौजूदा हालात पर आप क्या कहेंगे। आप इस मुद्दे पर स्पष्ट स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें. शीर्ष अदालत ने दिल्ली के साथ ही महाराष्ट्र सरकार और गुजरात सरकार को भी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। इसके अलावा सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि यह केंद्र और दिल्ली के बीच का मामला नही हैं। 15 नवंबर को गृहमंत्री ने कुछ निर्देश और कदम उठाय है, लेकिन दिल्ली सरकार और काम करने की ज़रूरत है।

दरअसल, ये इसलिए कहा गया है क्योंकि दिल्ली में रविवार के दिन 6746 नए मामले सामने आए हैं। जिसको मिला कर अब दिल्ली में इसका अकड़ा 5.29 लाख पहुंच गया है। वहीं मौत एक दिन में 121 पहुंच गई है। ये सबसे अधिक संख्या है जिसमें लोग एक दिन में मर रहे है। वहीं अब तक मौत का अकड़ा बढ़कर 8391 हो गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र के भी हालात कुछ ऐसे ही है। जी हां, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 5753 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं रिकवर अब तक 4060 लोग हो चुके हैं। साथ ही 50 लोगों की जान इसकी वजह से जा चुकी हैं। महाराष्ट्र में अब तक 17,80,208 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। एक्टिव केस के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है।