इंदौर। अ भा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन द्वारा 1008 बच्चों के नि:शुल्क बाल विकलांगता निवारण ऑपरेशन शिविर हेतु इंदौर संभाग के कमिश्नर डॉ पवनकुमार शर्मा ने फ़ोल्डर का विमोचन किया। उन्होंने कहा संभाग के इंदौर, खरगौन, खण्डवा, बुरहानपुर, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, धार के स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता, ज़िला पंचायत के पंचायत सचिव एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उनके क्षेत्र के 15 वर्ष तक की उम्र के ऐसे विकलांग बच्चों को जो शारीरिक रूप से विकलांग, विशेष रूप से निचले अंग एवं ऊपरी अंग विकृति के बच्चों को ज़िला मुख्यालय पर लग रहे कैंप में लेकर आयेंगे या भेजेंगे। इस आशय के आदेश आज निकाल रहे हैं। फेडरेशन बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा।
Must Read- जल्द आएगा नीट का रिजल्ट, यहां देखें देश के टॉप 10 एमबीबीएस और बीडीएस कॉलेज
इस दौरान जैन ने बताया कि हर ज़िले में मरीज़ों के चयन के लिए प्रसिद्ध अस्थि एवं जोड़ प्रत्यारोपण एक्सपर्ट डॉ प्रमोद पी नीमा एवं उनकी टीम जाएगी। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर रजनीश कसेरा, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र संचेती, समाजसेवी अनिल भण्डारी, संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रोजेक्ट हेड वीरेन्द्र कुमार जैन एवं रेखा जैन तथा मुख्य संयोजक रूपेन्द्र जैन चीनू, सुनील तांतेड व प्रीतेश जैन उपस्थित थे