ये है अब तक के सबसे कमजोर पासवर्ड, कहीं अपने भी तो नहीं रखें, हो सकते हैं हैक

Ayushi
Published on:

पासवर्ड आज के युग के लिए एक ऐसी चीज हो गई है जो काम से पहले इस्तेमाल होता है। वहीं अभी हाल ही में पासवर्ड मैनेजर सॉल्यूशन देने वाली फर्म नोर्डपास ने 2020 की सबसे खरब कमजोर पासवर्ड वाली लिस्ट जारी की है। जिसमें ये जानकारी दी गई है कि एक पासवर्ड कितनी बार इस्तेमाल व कितनी बार लीक हुआ और इसे हैक कितनी बार किया गया। अगर आप भी नार्मल नार्मल पासवर्ड का इस्तेमाल करते है तो इस खबर को पूरा पढ़े।

जी हां NordPass ने अपनी लिस्ट में ये भी बताया है कि पासवर्ड को क्रैक करने में कितना वक्त लगता है। ये इसलिए बताय गया है क्योंकि अधिकतर लोग आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। ताकि वो याद रख सके। लेकिन ये पासवर्ड आसानी से क्रेक हो जाते हैं। इस लिस्ट में देखें वो सबसे कमजोर पासवर्ड कौन कौन से हैं। आपको बता दे, NordPass ने 2020 के 200 ऐसे पासवर्ड की लिस्ट जारी की है जो सबसे ज़्यादा कॉमन हैं। वहीं ये 20 पासवर्ड उन सब में से अब तक के सबसे कमजोर पासवर्ड है।

1. 123456
2. 123456789
3. picture1
4. password
5. 12345678
6. 111111
7. 123123
8. 12345
9. 1234567890
10. senha
11. 1234567
12. qwerty
13. abc123
14. Million2
15. 000000
16. 1234
17. iloveyou
18. aaron431
19. password1
20. qqww1122

जानकरी के मुताबिक, इस साल के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पसवर्ड 123456 और 123456789 रहे हैं। ये जो पासवर्ड है ये सिर्फ एक सेकंड में क्रेक किये जा सकते हैं। क्योंकि ये अब तक के सबसे कमजोर पासवर्ड है। इसके अलावा इस लिस्ट में picture1, password और 12345678 जैसे बेहद कमजोर और ख़राब पासवर्ड शामिल हैं। साथ ही इनमें से 123, omgpop, 123321, 654321 और qwertyuiop ये पासवर्ड भी सबसे ज़्यादा कॉमन हैं।

इन सबको देखते हुए फर्म ने ये सलाह लोगों को दी है कि इन 200 की लिस्ट में से कोई एक पासवर्ड यूज करते हैं तो तुरंत बदल लें. क्योंकि ऐसे में आप कभी भी हैकिंग का शिकार हो सकते हैं। साथ ही ये भी बताया है कि पासवर्ड रखते हुए किस बात का ध्यान रखना चाहिए। फर्म द्वारा बताया गया है कि पासवर्ड रखते समय मिक्स्ड कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करें। वहीं अपर केस, लोअर केस, स्पेशल कैरेक्टर्स को मिला कर रैंडम पासवर्ड बनाएं।