भारतीय सेना ने POK में फिर की सर्जिकल स्ट्राइक, चुनिंदा ठिकानों को बनाया निशाना

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में सर्जिकल स्ट्राइक की है। स्ट्राइक में पाकिस्तानी और विदेशी आतंकवादी ढेर हो गए हैं। साथ ही भारत ने POK में चुनिंदा लॉन्चपैड पर भी हमला किया।

वही सुरक्षा बलों के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना सर्दियों से पहले भारत में ज्यादा से ज्यादा आतंकवादियों को दाखिल कराना चाहती है। भारतीय सेना ने इसी के चलते ये सर्जिकल स्ट्राइक की है।

सूत्र ने बताया कि, पाकिस्तान सरकार FATF की निगरानी से बचना भी चाह रही है और जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता भी लाना चाहती है। इसके लिए आतंकवादियों की मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि, पिछले कुछ हफ्तों से पाकिस्तानी सेना लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) भारत के बेगुनाह नागरिकों को निशाना बना रही है। आतंकियों की घुसपैठ में मदद करने के लिए वो लगातार भारती गोलाबारी कर रही है। इस साल 21 नागरिकों की जान पाकिस्तान के सीजफायर वॉयलेशन में गई।

सूत्रों की मानें तो, सेना ने चुनकर POK में लॉन्चपैड को निशाना बनाया है। उन्होंने बताया कि, पाकिस्तान अब जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता लाने के लिए नया पैटर्न अपना रहा है। युवाओं को हथियार दिए जा रहे हैं ताकि पाकिस्तान के इन्वॉल्मेंट का पता न लगाया जा सके, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान पर दबाव ज्यादा है। ऐसे में पाकिस्तान सीमा पर भारतीय ग्रामीणों को निशाना बना रहा है।