मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत, जप्त हुआ दो क्विंटल 48 किलो ग्राम मिर्ची पाउडर

Share on:

इंदौर 19 नवम्बर, 2020
कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में मिलावट के विरुद्ध मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिले की खुडैल तहसील में खाद्य औषधि प्रशासन, नापतोल विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए खुड़ैल स्थित मेसर्स कैरी ऑन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड पर उपस्थित सजल गोयल से खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य पदार्थ सुदामा नमकीन, गोयल नमकीन, रिफाइंड पामोलिन ऑयल, मिर्ची पाउडर के कुल 4 नमूने लिए गये। परिसर में 2 क्विंटल 48 किलोग्राम मिर्ची पाउडर को अग्रिम कार्रवाई हेतु जप्त किया गया।


लिए गए नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा। रिपोर्ट प्राप्त होने पर विधिवत अग्रिम कार्रवाई होगी। परिसर में नियमानुसार साफ स्वच्छता नहीं पाई गई एवं अनियमितताएं पाई गई जिस पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम की धारा-32 के अंतर्गत सुधार सूचना पत्र जारी किया जाएगा। सुधार नहीं होने पर फर्म की अनुज्ञप्ति निलंबित की जा सकेगी। उक्त कार्रवाई में तहसीलदार पल्लवी पुराणिक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजु सोलंकी, नापतोल अधिकारी एस.एस. राजपूत, राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक दिनेश पटेल उपस्थित थे। फर्म पर यह कार्यवाही 3 घंटे चली।