सांसद शंकर लालवानी ने किया पीपल्‍याहाना ब्रिज का निरीक्षण, अगले महीने हो सकता है लोकार्पण

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 18, 2020

सांसद शंकर लालवानी ने पीपल्‍याहाना ब्रिज का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए। इस ब्रिज की लोड टेस्टिंग सफल हो चुकी है और अगले महीने मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों इसका लोकार्पण किया जा सकता है।
सांसद शंकर लालवानी के आईडीए अध्‍यक्ष रहते इस ब्रिज को मंजूरी मिली थी और इसका काम शुरू हुआ था। इस ब्रिज पर आईडीए अध्‍यक्ष लालवानी ने दिलचस्‍पी लेते हुए इसे आधुनिक तकनीक से बनवाया है और इसे प्रदेश का स्‍मार्ट ब्रिज भी कहा जा रहा है। पीपल्‍याहाना ओवरब्रिज पर ज्‍वाइंट्स के बीच झटके नहीं लगेंगे, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी इंजीनियरिंग का विशेष ध्‍यान रखा गया है। इस ब्रिज के नीचे लैंड स्‍कैपिंग के जरिए इसकी खूबसूरती को निखारा जाएगा। इस ब्रिज से बारिश के पानी की एक बूंद भी व्‍यर्थ नहीं होगी और रैन वाटर हार्वेस्टिंग के जरिए इसे सीधे जमीन में उतार दिया जाएगा।


सांसद शंकर लालवानी ने किया पीपल्‍याहाना ब्रिज का निरीक्षण, अगले महीने हो सकता है लोकार्पणसांसद शंकर लालवानी ने किया पीपल्‍याहाना ब्रिज का निरीक्षण, अगले महीने हो सकता है लोकार्पण
सांसद लालवानी ने कहा कि उनके आईडीए अध्‍यक्ष के कार्यकाल के दौरान इस ब्रिज का प्रस्‍ताव पास कर काम शुरू हुआ था। बीच में लॉकडाउन की वजह से काम की रफ्तार पर कुछ असर जरूर पड़ा लेकिन अब ये पूर्णता की ओर है। इस ब्रिज का भूमिपूजन मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था और हमारी ऐसी भावना है कि वे ही इस ब्रिज का लोकार्पण भी करें।
इस ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद शंकर लालवानी ने एक कोने से दूसरे कोने तक पैदल चलकर ब्रिज का निरीक्षण किया, अधिकारियों से सवाल किए और उन्‍हें आवश्‍यक निर्देश दिए।