देपालपुर : दीपावली के दूसरे दिन देपालपुर तहसील के गौतमपुरा में होने वाले हिंगोट युद्ध पर शासन प्रशासन ने वैश्विक कोरोना महामारी के चलते पाबंदी लगा दी थी। शासन प्रशासन एवं पुलिस महकमे के अधिकारियों ने सख्त लहजे में कलंगी व तुर दल को समझाइश दे दी थी। इसके बावजूद भी कुछ लोग शराब के नशे में आकर मैदान व आसपास क्षेत्र में हिंगोट चलाने लगे। प्रशासन ने ताबड़तोड़ धरपकड़ शुरू कर दी। एकत्रित होने का प्रयास करने वाली भीड़ को तितर-बितर कर दिया। वहीं गौतमपुरा पुलिस ने हिंगोट बेचने वाले कुछ लोगों को हिदायत देकर हिंगोट भी जब्त किए हैं।
— Advertisement —