कोलकाता: दिवाली के दिन न्यू टाउन के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, जानें पूरी खबर

Akanksha
Published on:

कोलकाता। जहां एक ओर पूरा देश दिवाली का उत्सव मना रहा है। वही दूसरी ओर कोलकाता के न्यू टाउन क्षेत्र के पास झुग्गियों में आग लगने की खबर सामने आयी है। झुग्गियों में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पांच फायर टेंडर पहुंच गए हैं और आग को बुझाने का काम जारी कर दिया। वही, मिली जानकारी के अनुसार, झुग्गियों में लगी आग में कुछ घर झुलस गए हैं। हालांकि, कितना नुकसान हुआ है और ये आग आखिरकार कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

वही, दिवाली के दिन मुंबई के बायकुला इलाके में स्थित एक रेस्त्रां में आग लग गई। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, रेस्त्रां के पहले फ्लोर पर आग लगी है। आग को बुझाने के लिए मौके पर 4 फायर टेंडर मौजूद हैं और दमकल विभाग के अधिकारी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।