श्रीनगर : दिवाली महापर्व से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान ने भारत के साथ नापाक हरकत की थी. हमेशा भारत के ख़िलाफ़ कई प्रकार के हथकंडे अपनाने वाले पाकिस्तान ने सीमा पर तनाव बढ़ाने का काम किया था और गोलीबारी की थी, जवाब में भारत ने भी पाक को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया था.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी और पाकिस्तान की इस नापाक हरकत में भारत के चार जवान और एक बीएसएफ एसआई शहीद हो गए थे, हालांकि भारतीय जांबाजों ने भी पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया. भारत ने अपनी कार्रवाई में पाकिस्तान के लॉन्च पैड्स और बंकर उड़ा दिए थे. इस दौरान भारत ने पाक के 11 सैनिकों को ढेर करने के साथ ही कई सैनिकों को घायल कर दिया. भारत-पाकिस्तान के बीच सरहद पर पसरे तनाव पर अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने दोनों देशों को एक-दुसरे से बात करने के लिए कहा.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”एलओसी के दोनों ओर हताहतों की बढ़ती संख्या को देखना दुखद है. भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व राजनीतिक मजबूरियों से ऊपर उठकर संवाद की पहल करें. वाजपेयी जी और मुशर्रफ साहब के बीच संघर्ष विराम पर बनी सहमति और अनुपालन को बहाल किया जाता है तो यह अच्छी शुरुआत होगी.’’