नीट यूजी 2022 के लिए जारी की गई गाइडलाइन और ड्रेस कोड की लिस्ट, 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवार देंगे परीक्षा

Share on:

NEET UG 2022: मेडिकल कोर्स ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा NEET UG का आयोजन 17 जुलाई को किया जाने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइंस और ड्रेस कोड जारी कर दिया है.

जारी की गई लिस्ट में बताए गए नियमों का पालन हर उम्मीदवार को करना जरूरी होगा. एजेंसी की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं.

Must Read- मध्य प्रदेश में 21 जुलाई से शुरू होगा बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान, यह लोग लगवा सकेंगे वैक्सीन

इस बार नीट की परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट भाग ले रहे हैं. देश के 497 शहरों और विदेश के 14 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है.

किन चीजों की परमिशन नहीं है

परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार जूते नहीं पहन सकते.

NTA को इस बात का पूरा अधिकार है कि वह परीक्षा में सम्मिलित होने आए स्टूडेंट को एग्जाम सेंटर के बाहर जूते उतारने को कहे.

उम्मीदवार पूरी बाजू वाले कपड़े नहीं पहन सकते.

धर्म परंपरा और संस्कृति से जुड़े जेवरों के अलावा अन्य जेवर नहीं पहने जा सकते.

धूप का चश्मा, एनालॉग घड़ी, डिजिटल घड़ी, नॉर्मल घड़ी, टोपी पहनना मना है.

किन चीजों की परमिशन है

उम्मीदवार छोटी एड़ी की सैंडल और खुली चप्पल पहन सकते हैं.

कैजुअल और मौसम के अनुरूप कपड़े पहनने की अनुमति है.

धर्म, परंपरा और संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहने जा सकते हैं.

सुरक्षा संबंधित जांच के लिए रिपोर्टिंग के लिए दिए गए समय से 2 घंटे पूर्व पहुंचना अनिवार्य है.

धर्म, परंपरा और संस्कृति से जुड़ी वस्तुओं या आस्था से जुड़ी चीजों को पहनने की अनुमति दी गई है.

अगर कोई उम्मीदवार इस तरह की चीजें पहनता है तो रिपोर्टिंग समय के 2 घंटे पहले सुरक्षा जांच के लिए परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा.