सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशनशिप की खबर सोशल मीडिया यूजर्स को नहीं आ रही रास, फनी मीम्स हुए वायरल

diksha
Published on:

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) के रिलेशनशिप की खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. जब से दोनों के साथ होने की खबर सामने आई है फैंस लगातार रिएक्शन कर रहे हैं. इसके साथ ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ देखी जा रही है. दोनों के रिलेशनशिप की बात फैंस हजम नहीं कर पा रहे हैं. यही कारण है कि मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गए हैं.

यह मीम्स बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के बॉयफ्रेंड्स की पूरी लिस्ट शेयर कर दी है. रणदीप हुड्डा, रोहमन शॉल और ललित मोदी की फोटो शेयर कर यूजर्स यह लिख रहे हैं कि सब कुछ ट्राय करो और फिर सही चुनाव करो.

 

Must Read- सुष्मिता सेन और ललित मोदी एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट, सामने आई तस्वीरें, जल्द करने वाले हैं शादी!

एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर ने लिखा ललित मोदी, सुष्मिता सेन के साथ अपने रिलेशन को ऑफिशियल करने के बाद. बता दें कि शेयर किए वीडियो में एक बुजुर्ग आदमी बड़े ही फुर्तीले अंदाज में क्रिकेट खेलता दिखाई दे रहा है.

 

एक यूजर ने अक्षय कुमार और राजपाल यादव का फिल्म हेरा फेरी का एक फोटो शेयर किया है. जिस पर लिखा है कि भाई पैसा हो तो क्या नहीं हो सकता. इस तरह सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) पर सीधे-सीधे पैसों को लेकर निशाना साधा गया है.

 

एक अन्य यूजर ने ललित मोदी (Lalit Modi) की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि मुझे ट्विटर का यह नया फीचर बहुत पसंद आया. जब भी ट्वीट करो कोई ना कोई शादी करता हुआ दिखाई देता है. इन लोगों ने तो कुछ ही मिनटों में रिलेशनशिप और शादी की खबर पर सफाई दे दी.

 

एक मीम में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना का वह सीन जिसमें शाहरूख अपनी सिग्नेचर स्टेप में बांहें फैलाकर खड़े होते हैं. उसमें शाहरुख की जगह ललित मोदी का चेहरा लगाकर शेयर किया गया है. तेजी से यह सभी मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.