नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण में 72% हुआ मतदान

pallavi_sharma
Published on:

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत दूसरे एवं अंतिम चरण में पांच नगर पालिक निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद के लिए छह हजार 829 मतदान केंद्रों पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। निर्वाचन आयोग के अनुसार सभी 214 नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। कुल 72 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ। इनमें 70.1 प्रतिशत महिला, 73.9 प्रतिशत पुरूष और 44.3 प्रतिशत अन्य मतदाता शामिल हैं।राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत दूसरे और अंतिम चरण में 43 जिलों में 5 नगरपालिक निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषदों में मतदान हुआ। सुबह 9 बजे तक 16.9 प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 38.8 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 53.2 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 65.1 प्रतिशत और शाम 5 बजे तक 72 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ।

Also Read – पेट्रोल-डीजल के आज के दाम हुए जारी, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

किस जिले में कितना मतदान ? 

बुधवार को जिन जिलों में मतदान संपन्न हुआ, उनमें श्योपुर-79.5, मुरैना- 61.8, भिंड- 62.7, दतिया- 76.7, शिवपुरी- 71.3, गुना- 80.1, अशोक नगर- 78.5, सागर- 72.8, टीकमगढ़- 71.3, छतरपुर- 75.4, दमोह- 75.1, पन्ना- 79.6, सतना- 77.1, रीवा- 67.3, सीधी- 65.14, शहडोल- 69.6, अनूपपुर-63.3, उमरिया- 83.8, कटनी- 60.7, जबलपुर-77.9, बालाघाट- 66.2, सिवनी- 84.5, छिंदवाड़ा- 79.3, बैतूल- 76.2, नर्मदापुरम- 70, रायसेन- 71.7, विदिशा- 78.4, भोपाल- 78.5, सीहोर- 83, राजगढ़- 80.9, आगर मालवा- 83.6, शाजापुर- 81.2, देवास- 70.9, खंडवा- 74.3, खरगोन- 71.4, बड़वानी- 79.7, झाबुआ- 81.2, धार- 79.5, उज्जैन- 74.6, रतलाम- 73.8, मंदसौर- 81.2, नीमच- 85.2 और निवाड़ी में 77.9 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।