बंगाल: बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर पथराव, विधायक बाल बाल बचे

Shivani Rathore
Published on:

बंगाल में बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला हो गया है। यह हमला उन पर मदारीहाट में आयोजित एक कार्यक्रम से वापस लौटते समय , उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार के समीप हुआ। हलकी इस हमले में कोई हताहत नहीं हुई है सिर्फ विधायक विल्सन चंपामारी का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। बीजेपी ने इस हमले का आरोप गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के विमल गुरुंग गुट पर लगाया है।

जानकरी के के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि दिलीप घोष मदारीहाट एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे तभी अचानक उनके ऊपर पथराव हुआ। बताया बताया जा रहा है कि वापसी करते समय उनकी राह में विमल गुरुंग गुट (जीजेएमएम ) का प्रदर्शन चल रहा था। जीजेएमएम ने उनके काफिले का विरोध करते हुए काळा झंडे भी दिखाए। लेकिन जब काफिला गुजरने लगा तो बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगते हुए कहा कि जीजेएमएम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले पर पथराव शुरू कर दिया।

हमला से क्षतिग्रस्त वाहन

दिल्ली से बीजेपी पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस हमले पर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और कहा कि दिलीप घोष के काफिले पर हुए हमले से यह स्पष्ट हैं कि अब ममता दीदी को हार का डर सता रहा है।