पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को पूर्ण बहुमत मिला है और सीएम नीतीश कुमार का एक बार फिर से प्रदेश के सीएम बनने का रास्ता साफ़ हो गया है. बता दें कि अब जब नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे तो ऐसा सातवीं बार होगा जब वे बिहार के सीएम बनेंगे. वे अब तक 6 बार बिहार के सीएम रह चुके हैं.
बुधवार शाम को दिल्ली में भाजपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी यह साफ़ कर दिया कि NDA की ओर से नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे. वहीं नीतीश कुमार का भी इसी बीच एक ट्वीट आ गया है और बिहार में NDA की शानदार जीत को लेकर उन्होंने पीएम मोदी का आभार प्रकट किया है.
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”जनता मालिक है. उन्होंने NDA को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है. मैं पीएम श्री नरेंद्र मोदी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूँ.”
NDA को 125 सीट…
NDA ने इस चुनाव में स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है. 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में बहुमत के लिए 122 सीटों की आवश्यकता होती है. ऐसे में NDA ने बहुमत से तीन सीट अधिक प्राप्त की है. NDA में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. भाजपा ने 74 सीटों पर विजय प्राप्त की है और जदयू को 43 सीटों पर सफलता मिली है. वहीं जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा यानी कि हम और विकासशील इंसाफ़ पार्टी यानी कि वीआईपी को चार-चार सीट मिली है.
महागठबंधन में चला राजद का जादू…
महागठबंधन की बात करें तो महागठबंधन और NDA के बीच कांटे की टक्कर थी. हालांकि परिणाम सामने आए तो महागठबंधन बहुमत से 12 सीट पीछे रह गया. जहां NDA 125 सीटें जीतने में कामयाब रही तो वहीं महागठबंधन को 100 सीटें मिली. इस दौरान बिहार के साथ ही महागठबंध ने राष्ट्रीय जनता दल यानी कि राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. राजद ने सबसे अधिक 75 सीटों पर सफ़लता प्राप्त की. वहीं कांग्रेस के खाते में 19 सीटें आई.